CM Yogi Adityanath: गाजियाबाद में सीएम योगी का संबोधन, कहा- भारत की परंपरा ऋषि-मुनियों की महागाथा
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में गुफा मंदिर का शुभारंभ किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारत की परंपरा ऋषि-मुनियों के त्याग-बलिदान की महागाथा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्श्वनाथ मूर्ति और मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।
CM Yogi Adityanath In Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद दौर पर पहुंचे। सीएम योगी गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित तरुणसागर तीर्थ पहुंचे, जहां पर उन्होंने पंचकल्याणक महामहोत्सव के अंतर्गत 100 दिन में निर्मित गुफा मंदिर का उद्घाटन किया। साथ ही भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान पार्श्वनाथ जी व संत तरुण सागर जी महाराज का स्मरण किया। सीएम ने मेरी बिटिया व अंतर्मना दिव्य मंगल पाठ पुस्तक का विमोचन भी किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति और मंदिर की स्थापना के अवसर पर गहरी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल पर नतमस्तक होकर पूज्य तरुण सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने इस आध्यात्मिक अनुभव को संभव बनाने के लिए सभी संबंधित लोगों का आभार व्यक्त किया।
भारत की परंपरा ऋषि-मुनियों की महागाथा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की परंपरा संतों, ऋषि-मुनियों व महापुरुषों के त्याग-बलिदान की महागाथा है। युगों-युगों से यह महागाथा विश्व मानवता के लिए प्रेरणा रही है। विश्व मानवता ने इस महागाथा का श्रवण व प्रेरणा प्राप्त कर भविष्य को तय किया है। भारत के अंदर आज भी पवित्र उपासना विधियां श्रद्धाभाव के साथ कार्य करते हुए इस व्यवस्था को बढ़ा रही हैं।
सीएम योगी ने कहा कि तीन दिन पूर्व अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के महायज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम के साथ ही पीएम मोदी के करकमलों से भव्य भगवा ध्वज का आरोहण संपन्न हुआ। पूरी दुनिया व देश ने भारत के इस सनातन वैभव को देखा और अनुभव किया।
यूपी में अनेक जैन तीर्थंकरों का हुआ जन्म
सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी का सौभाग्य है कि अयोध्या में प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव व चार जैन तीर्थंकर पैदा हुए। दुनिया ने काशी में चार जैन तीर्थंकरों को अवतरित होते हुए देखा है। श्रावस्ती में जैन तीर्थंकर भगवान संभवनाथ का जन्म हुआ। भगवान महावीर का महापरिनिर्वाण कुशीनगर के पावागढ़ में हुआ था। हमारी सरकार ने फाजिलनगर का नाम (जहां भगवान महावीर ने महापरिनिर्वाण हुआ था), उसके नामकरण की कार्रवाई को पावा नगरी के रूप में बढ़ाया है।
नोएडा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
गाजियाबाद में पार्श्वनाथ मंदिर स्थापना दिवस में शिरकत करने के बाद सीएम योगी नोएडा पहुंचे। वह गुरुवार दोपहर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर सीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसके बाद सीएम योगी नोएडा के सेक्टर-50 पहुंचे, जहां पर उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से लैस मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।