Ghaziabad Murder Cases: गाजियाबाद में दो पत्नियों की हत्या कर पति फरार, एक जैसा कत्ल का तरीका देख चौंकी पुलिस

Ghaziabad Murder: गाजियाबाद के मोदीनगर और लोनी इलाके में दो पतियों ने अपनी पत्नियों की हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि आरोपियों ने एक ही तरीके का इस्तेमाल कर हत्या की।

Updated On 2025-08-19 19:20:00 IST

गाजियाबाद में पतियों ने की पत्नियों की हत्या।

Ghaziabad Murder Cases: बीती रात गाजियाबाद के दो अलग-अलग इलाकों में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की। दो पत्नियों की हत्या से इलाकों में हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हत्यारे पतियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। फरार पतियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। वहीं तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।

बता दें कि 18 अगस्त की रात गाजियाबाद कमिश्‍नरेट के मोदीनगर के गांव गदाना में स्वाति की हत्या की गई। स्वाति की शादी 4 साल पहले हुई थी और वो अपने परिवार के साथ गदाना गांव में रहती थी। बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, तो पति ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। हत्या से पहले पत्नी ने काफी शोर मचाया, तो आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे। हालांकि इसी बीच आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

वहीं हत्या का दूसरा मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के अंकुर विहार से सामने आया। यहां भी देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तो पति ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस हंगामे के बीच मौका पाकर आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस ने फरार पति की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने इन मामलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही विवाद का कारण जानने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही हैं। 

Tags:    

Similar News