दिल्ली का एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, जानें क्या है पूरा मामला?
Traffic Cops Arrested for Bribery: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके ट्रैफिक सर्कल के महादेव चौक पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद उन्हें 30 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Traffic Cops Arrested in Bribery Case: बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली ट्रैफिक सर्कल के दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को विजिलेंस यूनिट ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार, आरोप है कि एएसआई विजय कुमार और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने ट्रैफिक चालान से प्रोटेक्शन के तौर पर शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
21 मई को मिली शिकायत
बता दें कि पुलिस उपायुक्त विजिलेंस (DCP) ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को विजिलेंस थाने में एक शिकायत मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि समयपुर बादली ट्रैफिक सर्कल के महादेव चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शाम साढ़े पांच बजे एएसआई विजय कुमार ने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर महादेव चौक पर बुलाया।
आरोपियों को पकड़ने के लिए बिछाया गया जाल
शिकायत मिलने पर एक विशेष टीम गठित की गई। आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता बताए गए समय और जगह पर पहुंचा, तो एएसआई विजय कुमार ने उसे कार में बैठा लिया। इस कार को हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र चला रहा था। वे लोग शिकायतकर्ता को लेकर रोहिणी सेक्टर-30 में सूनसान जगह पर पहुंचे। इस दौरान विजिलेंस टीम लगातार उनका पीछा कर रही थी।
रिमांड पर लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से की जा रही पूछताछ
इसके बाद सूनसान जगह पर शिकायकर्ता ने आरोपी पुलिसकर्मी को पैसे दे दिए और साथ ही उसने विजिलेंस टीम को सिग्नल दे दिया। टीम ने कार को रोका और आरोपियों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर ASI विजय कुमार के पास से 30 हजार रुपए बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।