Tripura Girl Missing: त्रिपुरा की लड़की दिल्ली में लापता, DU से मिलेगा सुराग!
Tripura Girl Missing: डीयू का छात्रा 19 वर्षीय छात्रा स्नेहा देबनाथ पिछले 6 दिनों से दिल्ली में लापता हो गई है। वह त्रिपुरा की रहने वाली है। आखिरी बार 7 जुलाई को स्नेहा ने अपनी मां से फोन पर बात की थी।
त्रिपुरा की छात्रा स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता।
Tripura Student Missing In Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा स्नेहा देबनाथ (19) पिछले 6 दिनों से राजधानी में लापता हो गई है। स्नेहा ने आखिरी बार 7 जुलाई को अपने परिजनों से बातचीत की थी। उसके बाद से ही स्नेहा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। डीयू की छात्रा स्नेहा देबनाथ साउथ त्रिपुरा के सबरूम की रहने वाली है।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद त्रिपुरा सीएम ऑफिस ने संज्ञान लिया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पुलिस को तत्काल और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम साहा के निर्देश के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस की अगुवाई में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आखिरी बार स्नेहा ने किस से की बात?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जुलाई को स्नेहा देबनाथ ने आखिरी बार अपने परिजनों ने संपर्क हुआ था। परिजनों से बताया कि उस दिन सुबह 5:56 बजे स्नेहा ने अपनी मां से कॉल पर बात की थी। स्नेहा ने अपनी मां को बताया कि वो अपनी दोस्त पिटूनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। इसके करीब 3 घंटे बाद ही 8:45 बजे स्नेहा का फोन पाया गया। इससे परिजनों की चिंता बढ़ा गई। उन्होंने स्नेहा की दोस्त पिटूनिया से संपर्क किया, तो पता चला कि उस दिन उन दोनों की मुलाकात ही नहीं हुई थी।
कैब ड्राइवर से मिली जानकारी
जानकारी के मुताबिक, स्नेहा के परिजनों ने एक कैब ड्राइवर के बारे में पता लगाया। कैब ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि उसने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पास छोड़ा था। बता दें कि यह इलाका सुरक्षा के नजरिए से ठीक नहीं माना जाता है। साथ ही यहां पर सीसीटीवी कवरेज की भी समस्या है। इसकी वजह से कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पा रही है, जिससे स्नेहा का कोई सुराग मिल सके। इससे जांच अधिकारियों को काफी समस्या हो रही है।
9 जुलाई को चलाया था तलाशी अभियान
दिल्ली पुलिस ने 9 जुलाई को NDRF के साथ मिलकर सिग्नेचर ब्रिज के 7 किमी के दायरे में स्नेहा को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि पुलिस की कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। स्नेहा देबनाथ की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी स्नेहा के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत सूचित करे।
4 महीने से स्नेहा ने बैंक से नहीं किया ट्रांजैक्शन
स्नेहा की तलाशी के दौरान एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों ने बताया कि स्नेह घर से कोई सामान लेकर नहीं गई थी। इसके बावजूद पिछले 4 महीने से उसके बैंक के जरिए कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है। अब सवाल उठता है कि आखिर इतने महीनों से स्नेहा बिना पैसों के अपना खर्चा कैसे चला रहा थी। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस स्नेहा की तलाश में जुटी हुई है।
9 साल पहले डीयू का छात्र हुआ था लापता
बता दें कि 9 साल पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र नजीब अहमद लापता हो गया था। उसके बाद से आज कर नजीब के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम उसकी तलाश कर रही, लेकिन नजीब का सुराग नहीं मिला, जिसके बाज CBI ने इस मामले को बंद करने के लिए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। हाल ही में दिल्ली के कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली, जिसके बाद इस केस को बंद कर दिया गया।