Trilokpuri Metro Station Fire: त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के सिग्नलिंग रूम में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां

Delhi Trilokpuri Metro Station Fire: दिल्ली के त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के सिग्नलिंग रूम में अचानक आग लग गई। फायर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Updated On 2025-06-09 15:34:00 IST

Radisson Blu Hotel Fire In Dwarka

Trilokpuri Metro Station Fire: राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी संजय लेक मेट्रो स्टेशन के सिग्नलिंग रूम में सोमवार दोपहर के समय आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

बता दें कि त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन पर पड़ता है। इसकी वजह से मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच मेट्रो सेवाओं में देरी हो रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी गई। हालांकि इसमें हादसे का कोई जिक्र नहीं किया गया है। 

फायर विभाग ने दी जानकारी

दिल्ली के त्रिलोकपुरी संजय लेक मेट्रो स्टेशन की पहली मंजिल पर आग लगी। इसकी जानकारी देते हुए फायर विभाग के अधिकारी अनूप सिंह ने बताया से सोमवार सुबह करीब 11:10 बजे त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन से कॉल आया था, जिसमें सूचना मिली कि मेट्रो स्टेशन के पहले फ्लोर पर आग लग गई है। इसके बाद दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यूपीएस रूम में आग लगी थी, इस कमरे में बैटरियां और डायरेक्ट पावर सप्लाई होती है।

दिलशाद गार्डन में दर्दनाक हादसा

बता दें कि इससे पहले बीते रविवार की देर रात करीब 11 बजे दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक घर के अंदर आग लग गई थी। इस घटना में एक बुजुर्ग समेत 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा कई वाहन भी जलकर राख हो गए। शुरुआती जांच में पता चला कि यह हादसा ई-रिक्शा चार्जिंग के समय शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। 

Tags:    

Similar News