Traffic Advisory: दिल्ली में आज वकीलों का प्रदर्शन, कई सड़कें रहेंगी बंद, चेक करें रूट

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में सोमवार को वकीलों का विरोध प्रदर्शन होगा। इस दौरान शहर में कई रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-08-25 12:40:00 IST

दिल्ली में वकीलों के प्रदर्शन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी जिला अदालतों के वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान वकील विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इससे दिल्ली में कई सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से तीस हजारी कोर्ट में विरोध प्रदर्शन शुरू होगा। ऐसे में रिंग रोड, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड/फ्लाईओवर, राजपुर रोड, शामनाथ मार्ग, लोथियन रोड, कचहरी रोड, जोरावर सिंह मार्ग और हैमिल्टन रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इन सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा, जिससे जाम लगने की संभावना है।

दरअसल, दिल्ली के सभी जिला कोर्ट के वकील हाल में ही उपराज्यपाल की ओर से जारी आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते सोमवार को तीस हजारी कोर्ट और रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन करेंगे।

वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

  • शास्त्री पार्क से तीस हजारी कोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों को युधिष्ठिर सेतु से बाहरी रिंग रोड - यमुना मार्ग - राजनिवास मार्ग और डॉ. कर्णवाल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • रिंग रोड (आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर) से आने वाले ट्रैफिक को चंदगीराम अखाड़ा - यमुना मार्ग - राजनिवास मार्ग - डॉ. कर्णवाल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • युधिष्ठिर सेतु के नीचे वाहनों को यू-टर्न की अनुमति नहीं होगी।
  • लोथियन रोड/खोया मंडी से आने वाले वाहनों को बुलेवार्ड रोड - शामनाथ मार्ग - राजनिवास मार्ग - डॉ. कर्णवाल मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • केला घाट मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को आईएसबीटी कश्मीरी गेट होते हुए रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
  • निकोल्सन मार्ग/मोरी गेट से आने वाले वाहनों को कचहरी रोड से होते हुए जोरावर सिंह मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
  • राजपुर रोड, राजनिवास मार्ग और चौबुर्जा मार्ग से ट्रैफिक को एमसीडी चौक से डॉ. कर्णवाल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • लाला जगन्नाथ मार्ग और रोशनारा रोड की ओर से आने वाले वाहनों को बर्फ खाना चौक से डॉ. कर्णवाल मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
  • ईदगाह से रानी झांसी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को राम बाग रोड - आजाद मार्केट रोड से डायवर्ट किया जाएगा।

रोहिणी कोर्ट में भी प्रदर्शन

इसके अलावा दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भी वकील प्रदर्शन करेंगे। वकीलों ने दिल्ली की इसके चलते सभी जिला अदालतों में विरोध प्रदर्शन के आह्वान करने का ऐलान किया है। इसके चलते मधुबन चौक, रोहिणी कोर्ट, पीतमपुरा और आसपास के इलाकों में भारी जाम लगने की संभावना है।

इन इलाकों में जाम की संभावना

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रोहिणी कोर्ट में प्रदर्शन को लेकर कई इलाकों में जाम की संभावना है। इनमें मधुबन चौक, रोहिणी कोर्ट, पीतमपुरा, शिवा मार्केट और आसपास के इलाके शामिल हैं।

रोडब्लॉक और डायवर्जन

- लाला जगन्नाथ मार्ग, साईं बाबा चौक, कोहाट एन्क्लेव, आशियाना चौक रोड, पावर हाउस और शिवा मार्केट आउटर रिंग रोड के पास डायवर्जन रहेगा।

- रिठाला से वजीरपुर आने वाले ट्रैफिक के लिए साईं बाबा चौक - एम2के सिनेमा रोहिणी - बाहरी रिंग रोड - ब्रिटानिया चौक या पीरागढ़ी भेजा जाएगा।

- वजीरपुर यातायात: ब्रिटानिया - शकूरपुर रेलवे स्टेशन रोड - बाहरी रिंग रोड - एम2के रोहिणी रोड - साईं बाबा चौक - रोहिणी/रिठाला

- मधुबन चौक, रोहिणी कोर्ट और लाला जगत नारायण मार्ग से बचें। इन रास्तों की जगह एनएसपी, कोहाट एन्क्लेव से माया मुनि राम मार्ग तक जाएं।

वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक जाम की संभावना को देखते हुए वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी के अनुसार, द्वारका, आईजीआई हवाई अड्डे और गुरुग्राम की ओर जाने के लिए के लिए यूईआर-II का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कहा गया है कि जाम से बचने के लिए मेट्रो से सफर करें।

Tags:    

Similar News