Delhi Traffic: दिल्ली में इस पूरे महीने मिलेगा जाम, इन रास्तों से बचकर निकलें

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डीपीएल लीग में होने वाले मैच को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इस पूरे महीने दिल्ली की कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। पढ़ें एडवाइजरी...

Updated On 2025-08-02 14:50:00 IST

दिल्ली-गुरुग्राम ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में इस पूरे महीने वाहन चालकों को भीषण जाम का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। यह लीग अगस्त महीने के अंत तक चलने वाली है। इस लीग के क्रिकेट मैच अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला मैदान में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान दिल्ली की कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिल सकता है।

इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है, जिससे वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। 2 अगस्त यानी शनिवार से शुरू होने जा रहे डीपीएल लीग के इस सीजन में केवल 12 और 14 अगस्त को अलावा लगातार हर दिन मैच होने वाले हैं।

इन रास्तों से बचकर न निकलें

  • इस पूरे महीने बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इन रास्तों पर ट्रैफिक भी बंद किया जा सकता है।
  • दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक रोड से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन जैसे ट्रक, बसों के सड़कों पर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए आर/ए कमला मार्केट तक जेएलएन मार्ग (दोनों कैरिजवे) पर यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा।
  • तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
  • दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक बहादुरशाह जफर मार्ग (दोनों कैरिजवे)।

दिल्ली पुलिस की सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2 अगस्त से 31 अगस्त तक इन सभी रास्तों पर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक जाने से बचें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, माता सुंदरी, राजघाट पावर हाउस और वेलोड्रोम रोड पर फ्री पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। एडवाइजरी में कहा गया कि बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को स्टेडियम के पास पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मैच के दिनों में बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर कोई वाहन पार्क नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद अगर किसी वाहन को पार्क किया जाता है, तो उसे टो कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News