Tesla Showroom In Delhi: दिल्ली में 11 अगस्त से खुलेगा टेस्ला का शोरूम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
Tesla Showroom: दिल्ली के एयरोसिटी में 11 अगस्त से टेस्ला का दूसरा शोरूम खुलने जा रहा है। यह इलाका दिल्ली एयरपोर्ट के पास है। जानें सारी डिटेल्स...
दिल्ली में 11 अगस्त को खुलेगा टेस्ला का नया शोरूम।
Tesla Showroom In Delhi: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को तेजी से बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। मुंबई के बाद अब दिल्ली में टेस्ला का नया रिटेल आउटलेट यानी टेस्ला एक्सपीरियंस खुलेगा। यह सेंटर 11 अगस्त को दिल्ली के एयरोसिटी के अपस्केल वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में खुलेगा। इस सेंटर को खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए तैयार किया गया है।
बता दें कि दिल्ली का एरोसिटी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है, जो राजधानी का एक प्रीमियम कमर्शियल और बिजनेस हब है। इससे पहले टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मेकर मैक्सिटी मॉल में भारत में अपना पहला शोरूम खोला था।
हाई-प्रोफाइल एरिया में टेस्ला का सेंटर
दिल्ली के एयरोसिटी में एलन मस्क की टेस्ला का शोरूम खुलने जा रहा है। यह शोरूम 4,000 स्क्वायर फीट में बना है। यह इलाका दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास है, जो दिल्ली का हाई एंड बिजनेस और हॉस्पिटैलिटी हब है। यहां पर काफी लग्जरी होटल, बड़ी कंपनियों के ऑफिस और हाई-प्रोफाइल रिटेल स्टोर्स मौजूद हैं। इसी के चलते टेस्ला ने भी दिल्ली के इसी इलाके में शोरूम खोलने की फैसला किया, जिससे वे अमीर लोगों को अपना कस्टमर बना सकें।
करीब से देख सकेंगे टेस्ला के फीचर्स
दिल्ली में खुलने जा रही टेस्ला का शोरूम एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर काम करेगी। इस सेंटर पर सिर्फ गाड़ियां नहीं बेची जाएंगी, बल्कि लोग यहां पर टेस्ला की टेक्नोलॉजी और ईवी के फीचर्स को करीब से देख पाएंगे। एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में मॉडल-वाई लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है। इस मॉडल में 2 वर्जन उपलब्ध हैं, जिसमें स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव शामिल हैं।
इन शहरों में कारों की डिलीवरी
टेस्ला कंपनी शुरुआत में मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों के लिए डिलीवरी को प्राथमिकता देगी। टेस्ला अपने ग्राहकों के घरों तक फ्लैट-बेड ट्रकों के जरिए डिलीवरी करेगी। इसका मतलब है कि खरीदारों को शोरूम तक आने की भी जरूरत नहीं है।
टेस्ला ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है, जिससे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वाहन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल सके। इससे टेस्ला की पहुंच सिर्फ बड़े शहरों में नहीं, बल्कि अन्य तक भी हो सकेगी।