Politics: AAP ने मौका दिया, लेकिन आप... अवध ओझा के इस्तीफे पर भड़के सोमनाथ भारती

आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने राजनीति छोड़ने की घोषणा की है। इस पर 'आप' नेता सोमनाथ भारती ने पलटवार किया है।

Updated On 2025-12-02 18:55:00 IST

अवध ओझा पर 'आप' ने साधा निशाना

Aam Aadmi Party: मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने एक साल राजनीति में रहने के बाद संन्यास ले लिया है। वर्तमान में वह आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। उन्होंने आप के टिकट पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर आई और 'आप' शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ अवध ओझा भी अपनी सीट से चुनाव हार गए थे। लेकिन अब उन्होंने पार्टी के साथ-साथ राजनीति से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि राजनीति को छोड़ना उनका व्यक्तिगत फैसला है। इस पर 'आप' के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने अवध ओझा पर निशाना साधा है। सोमनाथ भारती ने कहा कि उन्हें पहले सोचना चाहिए था क्योंकि पार्टी ने इस विश्वास के साथ टिकट दिया था कि चुनाव का नतीजा भले ही चाहे जो भी हो, वह पार्टी के साथ काम करते रहेंगे।

मैं पर्सनली आपका सम्मान करता हूं- सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वह तीन मालवीय नगर से विधायक रह चुके हैं। सोमनाथ भारती ने अवध को x पोस्ट के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि ' मैं पर्सनली आपका सम्मान करता हूं। अवध ओझा जी लेकिन पॉलिटिक्स कोई शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट नहीं है और आप जैसे मैच्योर और जाने-माने इंसान को पॉलिटिक्स में आने से पहले ऑप्शन्स पर सोचना चाहिए था। उन्होंने आगे लिखा कि कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने शुरू से ही कड़ी मेहनत की है और जिन्हें पटपड़गंज से टिकट दिया जा सकता था, लेकिन पार्टी ने आपको यह मौका दिया कि आप चुनावी नतीजों की परवाह किए बिना हमारे साथ काम करेंगे।

'AAP' भारत का भविष्य-सोमनाथ भारती

उन्होंने कहा कि AAP भारत का भविष्य है और हमें इसे सभी राज्यों में सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कौन सी पार्टी आम लोगों की शिक्षा, हेल्थ केयर और दूसरी बेसिक जरूरतों में सुधार की बात करती है, जो भारत की 90% से ज्यादा आबादी है?? प्लीज़ BJP और कांग्रेस नेताओं के भाषण सुनिए, कोई भी आम लोगों की बेसिक चिंताओं की बात नहीं करता।

ये भी पढ़ें: अवध ओझा ने AAP छोड़ी, राजनीति से भी लिया संन्यास

Tags:    

Similar News