Naresh Prajapati Murder: समाजसेवी नरेश प्रजापति मर्डर केस में खुलासा, तंत्र-मंत्र के शक में हत्या, मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार

Naresh Prajapati Murder Case: नरेश प्रजापति मर्डर केस में पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इस मामले में आरपियों ने कई खुलासे किए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Updated On 2025-08-16 12:43:00 IST

 नरेश प्रजापति मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार। 

Naresh Prajapati Murder Case: ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी नरेश प्रजापति हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 100-100 गज के प्लॉट, 1-1 स्कॉर्पियो गाड़ी और 1-1 लाख रुपये लेने के इरादे से नरेश की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को नदी किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपी को अरेस्ट करके पूरे मामले का खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक नरेश प्रजापति ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतक के गांव के ही प्रवीण शर्मा समेत 5 को अरेस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक नरेश प्रजापति समाजसेवा के साथ-साथ पूजा पाठ के काम भी करते थे। उनके गांव के युवक प्रवीण को शक था कि नरेश ने तंत्र विद्या से उसकी पत्नी का वशीकरण किया है। जिसकी वजह से उसकी पत्नी उसे 3 साल पहले छोड़कर चली गई थी।

मुख्य आरोपी ने दिया था  लालच

प्रवीण इसकी रंजिश में करीब 3 महीने से नरेश की हत्या की साजिश रच रहा था। प्रवीण ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए सौरभ, प्रवीन मावी, नीरज और सुनील को अपने साथ शामिल किया था। बीते दिन मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि इस मुठभेड़ में 2 आरोपी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

पूछताछ में  सामने आया है कि प्रवीण शर्मा ने चारों आरोपियों को हत्या करने के बदले में गाड़ी, पैसा और गाजियाबाद वेव सिटी में 100-100 गज के प्लॉट देने का वादा किया था, इस लालच में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, मोबाइल, तीन तमंचे, कारतूस, धारदार दरांती और मृतक का गमछा बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल अन्य 3 आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों ने कैसे की थी हत्या?
पुलिस का कहना है कि आरोपी नरेश प्रजापति को 2 अगस्त को जबरन गाड़ी में बैठाकर बुलंदशहर के नरसेना ले गए। इसके बाद आरोपियों ने गमछे से नरेश का गला दबा दिया था और वह बेहोश हो गया। उसी दिन रात 8 बजे नहर के पास ले गए और दांती से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। शव को नहर के पास फेंककर आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

DCP ने क्या कहा? 
सेंट्रल नोएडा DCP शक्ति मोहन ने मीडिया को बताया कि नरेश प्रजापति हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया था, उन्हें हत्या के लिए प्लॉट व गाड़ी का लालच दिया गया था। पुलिस की इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News