Delhi Crime News: 50 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर स्टोर के मालिक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: 13 जून को हरियाणा के जींद के नरवाना स्थित एक ग्रोसरी स्टोर के मालिक से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रकम न देने पर आरोपियों ने उसके पेट में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-23 16:30:00 IST

Delhi Crime News

Delhi Crime News: जींद में 13 जून की रात को एक ग्रॉसरी स्टोर के मालिक को गोली मारी थी। आरोपी ने स्टोर के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी, लेकिन रंगदारी न मिलने पर आरोपी ने स्टोर मालिक को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी वहां से कुछ पैसे चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक विदेशी पिस्टल और एक स्कूटी बरामद की है। आपको बता दें कि यह मामला आज से 9 दिन पहले का है।

13 जून की रात को नरवाना में स्थित एक ग्रॉसरी स्टोर के अंदर चार बदमाश जबरदस्ती घुस गए थे। स्टोर का मालिक और उसका एक दोस्त अंदर बैठे हुए थे। बदमाशों ने स्टोर के मालिक से 50 लाख रुपए मांगे। मालिक ने बदमाशों को रुपये देने से मना कर दिया। मालिक के मना करने पर बदमाश ने पिस्टल निकालकर उसके पेट में गोली मार दी।

ग्रॉसरी स्टोर के मालिक को दी धमकी

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक का कहना है, बदमाशों ने गोली मारने के बाद कैश काउंटर की चाबी ली और उसमे रखे ढाई लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने जाते हुए दोनों को धमकी दी और कहा की अगली सुबह 50 लाख रुपये लेने फिर आएंगे।

पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करके दबोचा

बदमाशों के जाने के बाद घायल स्टोर मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की हालत अभी भी गंभीर है। वहीं, 21 जून को स्पेशल सेल को सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी विकासपुरी के चंदर विहार स्थित खांडा चौक के पास आने वाला है तभी पुलिस ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को स्कूटी के साथ दबोच लिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी 32 वर्षीय नसीब के रूप में की है, साथ ही उसके पास से एक विदेशी पिस्टल, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News