Noida Crime: रिटायर्ड IAS के घर पर चोरी, नेपाली नौकर नकदी-जेवर लेकर साथियों संग फरार

Noida Crime: नोएडा के एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-09-29 16:25:00 IST

आईएएस और आईपीएस अधिकारी के घर चोरी।

Noida Crime: नोएडा में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के यहां काम करने वाले युवक ने साथियों संग उनके ही घर में चोरी कर ली। वे जेवर और पैसे लेकर फरार हो गए। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ लखनऊ गए हुए थे और इसी दौरान उनके घरेलू नौकर ने लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले ही उन्होंने एक नेपाली मूल के नौकर को घरेलू सहायक के रूप में नौकरी पर रखा था।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात लगभग एक बजे नौकर प्रकाश बहादुर ने अपने साथियों को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा के घर पर बुलाया। वे सभी एक कार में बैठकर आए। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर रखे हुए लॉकर और अलमारी तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी और फोरेंसिक टीम के सदस्य जांच करने पहुंचे। उन्हें पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घरेलू सहायक और उसके साथियों की तलाश जारी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी घरेलू सहायक का एक संगठित गिरोह है। ये लोग नौकर बनकर घरों में घुसते हैं और अपने साथियों की मदद से चोरी को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में एक आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के बंद आवास में भी चोरी का मामला सामने आया। इस मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्तमान में नोएडा में DCP के पद पर तैनात हैं। वे अपने परिवार के साथ नोएडा में ही रहते हैं, जबकि लखनऊ वाले घर की देखभाल उनके रिश्तेदार कर रहे हैं। जब रिश्तेदार और केयरटेकर असित सिद्धार्थ 22 सितंबर को विकास नगर के संजय विहार में स्थित घर पर पहुंचे, तो देखा कि घर की बिजली कटी हुई है।

उन्होंने बिजली विभाग को इस बारे में जानकारी दी। बिजली विभाग के अधिकारी बिजली ठीक करने वहां पहुंचे, तो देखा कि खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी। साथ ही कमरे में तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद चेकिंग के दौरान पाया गया कि घर से दीवार घड़ी, तीन कलाई घड़ी, 50,000 रुपये नकद, 10 चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, कुछ गिफ्ट्स समेत कई चीजें गायब थीं। इसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी देकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News