Saurabh Bhardwaj PC: ईडी के खिलाफ सौरभ भारद्वाज के संगीन आरोप, कहा- बयान भी मनचाहा चाहिए
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में घिरे सौरभ भारद्वाज ने आज मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। इसके बाद कथित अस्पताल निर्माण में घोटाले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। पढ़िये तमाम अपडेट्स...
दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से मिलते नजर आए। आदमी पार्टी ने अपने मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'हम साथ हैं...मजबूत हैं।' प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में घिरे सौरभ भारद्वाज इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ईडी ने 43 प्रश्न पूछे, लेकिन इसके बाद एक और प्रश्न पूछा गया, जिससे पता चल गया कि ईडी के अफसर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी के अफसरों ने पूछा कि अस्पतालों के निर्माण में देरी होने में आपकी क्या जिम्मेदारी थी? मैंने जवाब दिया कि मैं 9 मार्च को मंत्री बना और पहली मीटिंग 22 मार्च को की। इसके बाद लगातार मीटिंग लेता रहा और निर्देश देता रहा कि अस्पतालों से जुड़े कार्य तेजी से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऑडियो वीडियो सबूत हैं।
उन्होंने कहा कि ईडी ने 43 प्रश्न पूछे और मैंने सभी प्रश्नों का जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने पंचनामा भरकर साइन करवा लिए। इसके बाद किसी को कॉल की और इसके बाद अफसर ने आकर स्टेटमेंट के एक हिस्से को मार्क करके दिखाया कि इसे हटाना होगा। जब कारण पूछा तो कहा गया कि आप जो भी कहेंगे, वो नहीं लिखूंगा। जो ठीक लगेगा वहीं लिखूंगा।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि मैंने जो भी बयान दिया, अगर झूठा पाया जाता है तो वो जेल जाने को भी तैयार हैं, लेकिन उन्होंने अपना बयान हटाने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास सभी सबूत हैं कि कैसे अफसरों ने मुझे फंसाने की कोशिश की।
आप नेता ने कहा कि ईडी को उनके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। ईडी ने केवल दो डॉक्यमेंट बरामद किए, जिनमें से एक इलेक्शन कमिशन को दिया गया शपथ पत्र है। इस शपथ पत्र में उन्होंने अपने घर, कार, पैन नंबर, आधार नंबर जैसी जानकारियां दी हैं, लेकिन ईडी ने इसे भी सबूत बना लिया। जबकि यह डॉक्यमेंट तो पहले से पब्लिक डोमेन में है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब दलाली का खेल चल रहा है।
मनीष सिसोदिया से मिले सौरभ भारद्वाज
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सौरभ भारद्वाज ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। आम आदमी पार्टी ने इस मुलकात का वीडियो शेयर किया। कैप्शन में लिखा, 'हम साथ हैं...मजबूत हैं।'
ED को बताया बीजेपी सरकार का तोता
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर छापामारी की थी। यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले को लेकर की गई। इसके अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। ईडी की छापामारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है।