Politics: संजय सिंह ने 'वोट चोरी' को चुनावी भ्रष्टाचार बताया, चुनाव आयोग के खिलाफ कर दी ये मांग

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर विपक्ष आगबबूला है। इसी कड़ी में संजय सिंह ने भी चुनाव आयोग के खिलाफ जबरदस्त हमला बोला है।

Updated On 2025-08-19 12:42:00 IST

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ संजय सिंह का चुनाव आयोग पर हमला। 

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर विपक्ष ने बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी का आरोप लगाकर हल्ला बोल रखा है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और एसआईआर को लेकर अपना विरोध जताया।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्वयं कहा कि बिहार के 22 लाख मतदाता मर चुके हैं, लिहाजा उनका नाम काट दिया गया है। जब पूछा गया कि इन लोगों की मृत्यु क्या पिछले छह महीने में हुई थी तो जवाब मिला कि उनकी मृत्यु 20 सालों के दौरान हुई है।

संजय सिंह ने कहा कि इसका मतलब यह है कि आप पिछले 20 सालों से मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में रखकर चुनाव करा रहे थे। उन्होंने इसे चुनावी भ्रष्टाचार बताया और कहा कि इसका सबूत दिल्ली में भी दिया था। लेकिन चुनाव आयोग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हो, कर्नाटक या हरियाणा हो, यही शिकायत है। उन्होंने मांग की जिन राज्यों में ऐसी शिकायतें हैं, वहां पर कार्रवाई होनी चाहिए।

चुनाव आयोग पर सौरभ भारद्वाज का भी हमला

चुनाव आयोग ने इस मुद्दे को लेकर बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। चुनाव आयोग ने कहा था कि चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहता है। हम किसी के कहने पर पीयूष जी के नाम को सर्च करेंगे तो करोड़ों नाम होंगे, लेकिन यह पता नहीं चलेगा कौन से पीयूष का नाम काटना होगा। अगर जल्दबाजी में नाम काटा जाए तो किसी का भी नाम कट सकता है।

चुनाव आयोग के इस बयान को पकड़कर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बोल रहा है कि अगर पीयूष का नाम काटना है तो करोड़ों नाम आ जाएंगे तो कैसे पता चलेगा कि कौन से पीयूष का नाम काटना है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह कमाल हो गया। इसका मतलब तो यह है कि अगर पीयूष की रिटायरमेंट हो जाती है तो सभी पीयूष को पेंशन बांट देना। उन्होंने कहा कि हर शख्स की यूनिक आईडी होती है, लेकिन चुनाव आयोग बेसिर पैर की बात कर रहा है।

वोटर अधिकार यात्रा को आज तीसरा दिन

बिहार में SIR और वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा को आज तीसरा दिन है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर खासे मुखर हैं। जानकारों की मानें तो अगर यह मुद्दा जल्द नहीं सुलझता है, तो सत्ता पक्ष को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

Similar News