Red Fort News: लाल किले में 'ऐतिहासिक' चोरी, एक करोड़ के हीरों से जड़ा कलश ले उड़ा शातिर

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला से आजादी के बाद "ऐतिहासिक चोरी" की घटना सामने आई है। यहां एक चोर ने एक करोड़ का बेशकीमती कलश चुरा लिया। देखिये वीडियो...

Updated On 2025-09-06 14:04:00 IST

लाल किला से एक करोड़ का बेशकीमती कलश चुराने वाले संदिग्ध की तस्वीर

दिल्ली के लाल किला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा बेशकीमती कलश चोरी हो गया है। 760 ग्राम सोने से बने इस कलश की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। खास बात है कि कलश चुराने वाले संदिग्ध की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 2 सितंबर की बताई जा रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी आज 6 सितंबर को दी है। पुलिस ने बताया कि लाल किला परिसर में जैन धार्मिक समारोह चल रहा था। बिजनेसमैन सुधीर जैन रोजाना इस धार्मिक समारोह में शिरकत करते। वे अपने साथ सोने से बने इस बेशकीमती कलश को पूजा के लिए लाते थे। 2 सितंबर को अचानक कलश समारोह के मंच से गायब हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक संदिग्ध की तस्वीर कैप्चर हुई है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

ओम बिरला भी शामिल हुए थे कार्यक्रम में

जैन धार्मिक समारोह में दिल्ली की प्रसिद्ध हस्तियों की शिरकत रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए थे। चूंकि लाल किला हाई सिक्योरिटी जोन घोषित है, लिहाजा यहां से कलश का चोरी होना लाल किला के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठाता है।

बता दें किजैन धर्म के अनुयायियों ने लाल किले के परिसर में इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम 9 सितंबर तक जारी रहेगा। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह धार्मिक अनुष्ठान गेट नंबर 15 पर स्थित पार्क में चल रहा था। इसी कार्यक्रम के मंच से कलश चोरी हुआ है। पुलिस का कहना है लाल किले के भीतर चोरी की घटना नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि यह कलश 760 ग्राम सोना, हीरे, माणिक और पन्ना से जड़ा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023, 303(2) के तहत केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News