Red Fort: दिल्ली कलश चोरी केस में मास्टरमाइंड समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 1.5 करोड़ से ज्यादा की चीजें बरामद
Red Fort kalash Theft Case: दिल्ली लाल किला परिसर में कलश चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
दिल्ली लाल किला कलश चोरी केस में 3 गिरफ्तार।
Red Fort kalash Theft Case: दिल्ली में कुछ दिन पहले लाल किला परिसर से करोड़ों का कलश चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने बीते दिन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कलश भी बरामद किया था। अब इस मामले में 2 और लोगों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 3 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, 3 सितंबर को लाल किला परिसर में 15 अगस्त पार्क में इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि पार्क में 28 अगस्त से जैन धर्म का दसलक्षण महापर्व आयोजित किया जा रहा है। दस दिवसीय यह धार्मिक आयोजन आज 9 सितंबर तक जारी रहेगा।
पुलिस जांच में सामने आया था कि इस मामले के मास्टरमाइंड भूषण वर्मा ने रत्न से जड़े सोने के 3 कलश चुरा लिए और फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने भूषण वर्मा समेत उसके साथियों अंकित और गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया था।
यूपी के हापुड़ से आरोपी अरेस्ट
पूरे मामले की जांच उत्तरी जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मिलकर काम कर रही है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए यूपी के हापुड़ से भूषण वर्मा समेत दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दूसरे आरोपियों से करीब 150 ग्राम पिघला सोना भी जब्त कर लिया है। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक आरोपी भूषण वर्मा ने चोरी करने से पहले 2 दिन तक आयोजन स्थल की रेकी की थी।
मुख्य आरोपी ने पारंपरिक पोशाक पहनी थी और वह श्रद्धालुओं के साथ घुल-मिल गया और मंच पर भी बैठ गया जहां कलश रखा गया था। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे CCTV की मदद से पूर मामले का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले 7 अगस्त को करीब 40 ग्राम वजन का सोने का एक अन्य कलश चुराया था। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करके अनय वारदातों का भी पता लगाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।