Golden Kalash Theft: लाल किला परिसर से 1 करोड़ का कलश चुराने वाला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने हापुड़ से पकड़ा

Red Fort Golden Kalash Theft: दिल्ली के लाल किला परिसर से 1 करोड़ के कलश चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-09-08 15:25:00 IST

लाल किला परिसर से सोने-हीरे का कलश चोरी करने वाला गिरफ्तार।

Red Fort Golden Kalash Theft: दिल्ली के लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपये का कलश चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ कलश भी बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान भूषण वर्मा के रूप में की गई है। दरअसल, आरोपी ने हाल ही में लाल किले के सामने जैन समाज के कार्यक्रम से कीमती कलश चोरी किया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हापुड़ से पकड़ा है। अब उसे दिल्ली लाया जा रहा है।

1 नहीं 3 कलश हुए थे चोरी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी का दावा है कि कार्यक्रम से एक नहीं, बल्कि 3 कलश चोरी हुए थे। पुलिस ने एक कलश बरामद कर लिया है, जबकि अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी भूषण वर्मा पर पहले से चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

कैसे हुई थी चोरी?

दरअसल, लाल किले परिसर में 15 अगस्त पार्क में जैन समुदाय का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। यह कार्यक्रम 9 सितंबर तक चलने वाला है। इस कार्यक्रम में रोजाना कारोबारी सुधीर जैन पूजा के लिए सोने-हीरे से जड़ा कलश को लेकर आते थे। पिछले हफ्ते मंगलवार को इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आए थे। उनके स्वागत की तैयारियों के बीच सोने का कलश गायब हो गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि एक धोती पहने हुए चुपचाप पूजा स्थल तक पहुंचा। आरोपी ने बिना किसी की नजरों में आए कलश को अपने झोले में रखा और फरार हो गया।

कितना कीमती है कलश?

दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी हुए कलश में सोने और हीरे से जड़े हुए थे। इसके अलावा वो कलश जैन समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम में रोजाना होने वाले पूजा का अहम हिस्सा था। इसे विश्व शांति के लिए स्थापित किया गया था। यह कलश पूरी तरह सोने से बना है, जिसकी वजह लगभग 760 ग्राम है। इस कलश पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना भी जड़े हुए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News