दिल्ली ब्लास्ट का फरीदाबाद कनेक्शन: सलमान ने कार पुलवामा के तारिक को बेची थी, तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास कार ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा। सलमान ने i20 कार पुलवामा के तारिक को बेची थी, पुलिस तलाश में जुटी। कार का फरीदाबाद में भी चालान कटा था। जांच में NIA, NSG समेत कई एजेंसियां शामिल, 8 की मौत, 24 घायल।
Delhi blast
Delhi blast: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार विस्फोट मामले में जांच लगातार नई कड़ियां जोड़ रही है। ताजा खुलासे में सामने आया है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई i20 कार को दिल्ली निवासी सलमान ने पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) के रहने वाले तारिक को बेचा था, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि कार मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम (HR-26) में पंजीकृत थी और रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड में यह पहले नदीम खान के नाम पर दर्ज थी। जांच में स्पष्ट हुआ है कि नदीम खान से यह कार सलमान के पास पहुंची और आगे सलमान ने इसे तारिक को बेच दिया। अब जांच एजेंसियां इस बिक्री के पीछे की परिस्थितियों, ट्रांसफर दस्तावेजों और दोनों के आपसी संबंधों को गहराई से खंगाल रही हैं।
फरीदाबाद में मिला चालान रिकॉर्ड, जांच का दायरा बढ़ा
जांच के दौरान कार से जुड़ा एक अहम सुराग फरीदाबाद से भी मिला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इसी i20 कार का 20 सितंबर 2025 को फरीदाबाद के तिकोना पार्क में गलत पार्किंग को लेकर 1500 रुपये का चालान काटा गया था। यह स्थान फरीदाबाद में डॉ. मुजम्मिल शकील के घर से महज 25 किमी की दूरी पर है, जिसके बाद से जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस वाहन का दो बार चालान कटा और दोनों ही बार यह गलत पार्किंग की वजह से था।
जांच एजेंसियां यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि इस गाड़ी का फरीदाबाद और पुलवामा से लिंक महज संयोग है या किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि कार का इस्तेमाल पहले किसी संदिग्ध गतिविधि में हुआ था या नहीं और इसे विस्फोट के लिए कैसे तैयार किया गया।
सोमवार शाम 6:52 बजे हुआ था धमाका
गौरतलब है कि सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी इस i20 कार में अचानक जबरदस्त धमाका हो गया था। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो आग की चपेट में आ गए। धमाका होते ही पूरी सड़क पर धुएं और चीख-पुकार का मंजर पसर गया। अब तक इस हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का इलाज दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा है।
घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जांच में अब NIA, NSG, FSL, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल समेत कई एजेंसियां जुटी हैं। पुलिस संदिग्ध कार की मूवमेंट हिस्ट्री निकालने के लिए टोल प्लाजा रिकॉर्ड, CCTV फुटेज, FASTag डेटा और कॉल डिटेल्स का विश्लेषण कर रही है।
अमित शाह ने किया घटनास्थल और अस्पताल का दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटनास्थल और अस्पताल का दौरा कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस घटना की जांच हर संभव एंगल से की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
तारिक की तलाश पर टिकी जांच की अगली कड़ी
अब सबसे अहम सवाल यही है कि क्या पुलवामा के तारिक का इस धमाके से सीधा संबंध है और क्या यह किसी आतंकी या संगठित साजिश का हिस्सा है? सुरक्षा एजेंसियां इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी हैं।