Delhi: 'कांग्रेस और मेरे काम में एक कमी रही...', 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में बोले राहुल गांधी

Bhagidari Nyay Sammelan: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी समाज के मुद्दों को समझने में उनसे गलती हुई।

Updated On 2025-07-25 19:02:00 IST

दिल्ली में भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी।

Congress Bhagidari Nyay Sammelan: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह साल 2004 से राजनीति हैं, लेकिन जब पीछे मुड़कर देखते हैं, तो लगता है कि गलती की है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उस तरह से ओबीसी की रक्षा नहीं की, जिस तरह उन्हें करनी चाहिए थी।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह ओबीसी समाज के मुद्दों को गहराई से समझ नहीं पाए। राहुल गांधी ने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर उन्हें ओबीसी इतिहास और मुद्दों के बारे में पता होता तो, तो उसी समय जाति जनगणना करा लेते। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं, बल्कि उनकी गलती है, जिसे अब वह सुधारने जा रहे हैं।

'देश की 90 फीसदी आबादी प्रोडक्टिव फोर्स'

राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कुल मिलाकर करीब 90 फीसदी है। लेकिन जब बजट बनाने के बाद हलवा बांटा जाता जा रहा था, तो वहां पर इस 90 फीसदी की आबादी का कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि देश की 90 फीसदी आबादी ही प्रोडक्टिव फोर्स है। राहुल गांधी ने कहा कि ये 90 फीसदी आबादी के लोग हलवा बना रहे हैं, लेकिन उसे खा दूसरे लोग रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उनका पहला टारगेट है जाति जनगणना, जिससे देश में ओबीसी समाज के लोगों को सम्मान और भागीदारी मिल सके।

Tags:    

Similar News