Parvesh Verma: मंत्री प्रवेश वर्मा ने साकेत में ड्रेन का किया निरीक्षण, मानसून में जलभराव से निपटने की तैयारी

Parvesh Verma: दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने साकेत में गुरुद्वारे के पास के नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून शुरू होने से पहले जलभराव से निपटने की तैयारी पूरी कर ली जाएं।

Updated On 2025-06-05 17:06:00 IST

Parvesh Verma: दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने साउथ दिल्ली के साकेत में गुरुद्वारे के पास ड्रेन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अधिकारियों से जल निकासी व्यवस्था और नालों की साफ-सफाई की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई पूरी हो जाए और जल निकासी में भी कोई बाधा न आए।

'10 सालों में कोई बड़ा सीवर-लाइन प्रोजेक्ट नहीं हुआ'

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई बड़ा सीवर-लाइन प्रोजेक्ट नहीं हुआ। अब तक कई कॉलोनियों और गांवों में सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है। इसके कारण लोगों ने अपनी व्यवस्था की। सभी अधिकारी यहां मौजूद हैं और हम जल्द ही सीवरेज सिस्टम का समाधान निकालेंगे। हम मानसून शुरू होने से पहले अधिकतम प्रयास कर रहे हैं। हम दिल्ली को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।'

जलभराव से परेशान रहते हैं लोग

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हर साल बारिश आते ही लोग जलभराव की समस्या झेलते हैं। हम चाहते हैं कि इस बार इन हालातों को बदला जा सके। इसके लिए हमारी पूरी टीम काम कर रही है। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी इलाके में लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि पहली ही बारिश में दिल्ली डूब गई। अब दिल्ली सरकार इस छवि को बदलेगी।

चौबीसों घंटे काम कर रहीं PWD टीमें

उन्होंने बताया कि PWD की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। मशीनों से ड्रेन साफ किए जा रहे हैं। बंद पड़े नालों को खोला जा रहा है। जल निकासी की सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। आम जनता को बारिश में जलभराव से राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

Tags:    

Similar News