Ghaziabad Crime: मिठाई की दुकान के बाहर शराब पीने से रोका, तो दबंगों ने बाप-बेटे को पीटा

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब पीने का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने बाप-बेटे को बुरी तरह पीटा।

By :  sapnalata
Updated On 2025-08-13 15:01:00 IST
दुकान के आगे शराब पीने के विरोध में बाप-बेटे की कर दी पिटाई। 

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक हलवाई और उसके बेटे को बुरी तरह पीटा। पीड़ितों ने अपने बचाव के लिए दबंगों पर हमला किया, तो आरोपियों ने पिता के सिर में पलटा मारकर उन्हें लहुलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण पिता के सिर में 25 टांके आए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शराब पीने का किया था विरोध

पुलिस के मुताबिक, डासना के रहने वाले सुरेश सक्सेना की करहेड़ा में एक हलवाई की दुकान है। पुलिस पूछताछ में बेटे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त को किरहेड़ा मे रहने वाले दिनेश, भूरी, कालू और सूरज दुकान के सामने बैठकर शराब पी रहे थे। उनको शराब पीते देख पिता सुरेश ने उन्हें मना किया, तो चारों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।

पलटे से वार कर हुए मौके से फरार

आरोपियों ने सुरेश की बात नहीं मानी, तभी एक आरोपी दुकान से पलटा उठा लाया और सुरेश के सिर पर कई वार किए। बीच बचाव के दौरान चारों आरोपियों ने बेटे अंकित को भी बुरी तरह से पीटा। दोनों को घायल करने के बाद धमकी देते हुए वो मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया। 

पिता के सिर में आए 25 टांके

अंकित ने बताया कि पिता के सिर में गहरी चोट आने की वजह से उनके सिर में 25 टांके आए हैं। पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनको अभी तक होश नहीं आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के होश में आने के बाद ही उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं, पीड़ित अंकित के भी सिर और कमर में चोटें आई हैं। साहिबाबाद की एसीपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Tags:    

Similar News