Power Cut: 19 जून को दिल्ली के 2 इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, जानें क्या आपका इलाका भी शामिल है?

Delhi Power Cut: दिल्ली के लोगों को आज यानी 19 जून को भी बिजली समस्या का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के कुछ इलाकों 2 से 4 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। इसे लेकर पावर सप्लाई करने वाली कंपनी की ओर से लिस्ट जारी की गई है।

Updated On 2025-06-19 11:18:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Power Cut: दिल्लीवासियों आज यानी 19 जून को भी कुछ इलाकों में बिजली कटौती की समस्या रहेगी। इसे लेकर पावर सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की ओर लिस्ट जारी करके जानकारी दी गई है। लिस्ट में केशवपुरम, बादली, बवाना, मॉडलटाऊन जैसे इलाकों को शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले 18 जून को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था।

19 जून को इन इलाको में भी रहेगी बत्ती गुल

  • दिल्ली के बादली इलाके में भी 19 जून को सुबह 8 बजे से लेकर 10 तक यानी 2 घंटे के लिए बिजली कटौती रहेगी। बिजली कटौती से बादली का शाहबाद डेयरी इलाका प्रभावित रहेगा।
  • दिल्ली के बवाना इलाके में भी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक यानी 4 घंटे तक बिजली नहीं आएगी। बिजली कटौती से बवाना का महावीर इलाका प्रभावित रहेगा।

18 जून को इन इलाकों में गुल थी बत्ती

  • दिल्ली के केशवपुरम में C ब्लॉक के इलाकों में सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक यानी 3 घंटे के लिए बिजली नहीं थी।
  • दिल्ली के मॉडलटाऊन में सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक यानी 3 घंटे के लिए बिजली कटौती हुई। बिजली गुल रहने से मॉडलटाऊन का GTK इलाका प्रभावित रहा।

क्यों नहीं आएगी दिल्ली के इलाकों में बिजली?

कंपनी की ओर से लिस्ट जारी करके बताया गया था कि दिल्ली के इन इलाकों में मेंटेनेंस काम की वजह 18 और 19 जून को  दो दिन के लिए बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों के लोगों को 2 से 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News