PM Modi: चाय पर बैठक में शामिल नहीं हुआ विपक्ष, पीएम बोले- कांग्रेस के युवा नेताओं से घबराते हैं राहुल गांधी
PM Modi: सदन के बाद पीएम मोदी ने चाय पर बैठक आयोजित की। हालांकि विपक्षी दलों ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया। बता दें कि सदन में 14 बिल पेश किए गए, जिनमें से 12 पास हो गए।
पीएम मोदी और राहुल गांधी।
PM Modi targeted Rahul Gandhi: 21 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त को खत्म हो गया। संसद के अंदर से लेकर संसद के बाहर तक पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे की स्थिति दिखी। हालांकि सत्र के अंतिम दिन संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी मीटिंग आयोजित की, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया।
विपक्षी दलों ने पीएम की टी मीटिंग से बायकॉट कर दिया। कोई भी नेता मीटिंग में शामिल होने नहीं पहुंचा। हालांकि एनडीए के नेता इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक में पीएम मोदी ने मानसून सत्र को अच्छा बताया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिल पारित हुए।
पीएम मोदी ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि इस बिल से जनता पर अच्छा असर पड़ेगा। परिवारों और बच्चों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये वही बिल है जिस पर चर्चा होनी चाहिए थी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़े-बड़े विधेयकों पर चर्चा में शामिल हो सकता था लेकिन वे केवल व्यवधान डालने में लगे रहे।
पीएम ने कहा कि विपक्ष में खासकर कांग्रेस में बहुत से प्रतिभाशाली युवा नेता हैं लेकिन गांधी परिवार की असुरक्षा के कारण उन्हें कहीं बोलने का मौका नहीं दिया जाता। इन्हीं युवा नेताओं के कारण राहुल गांधी असुरक्षित और घबराहट में रहते हैं।
बता दें कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में तय किया गया था कि लोकसभा में मानसून सत्र में 120 घंटे चर्चा की जाएगी। हालांकि सदन में केवल 37 घंटे चर्चा हुई। 83 घंटे गतिरोध की भेंट चढ़ गए। इस दौरान 14 बिल पेश किए गए। इनमें से 12 बिल पास हो गए। इसके अलावा एक जनविश्वास बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया। दूसरा पीएम-सीएम रिमूवल बिल भी संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया। संसद में हंगामे के कारण ज्यादातर विधेयकों पर चर्चा नहीं हो सकी। इन बिलों को बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया।