Delhi-Dwarka Expressway: दिल्ली-गुड़गांव वालों को मिलेगी राहत, पीएम मोदी 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन
Delhi-Dwarka Expressway: 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से कई इलाकों में आवाजाही आसान हो जाएगी।
पीएम मोदी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।
Delhi-Dwarka Expressway: दिल्ली और गुड़गांव के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे (द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) का उद्घाटन करने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट UER-2 के नाम से जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक से राहत मिलेगी बल्कि हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए भी एक नया विकल्प मिल जाएगा।
बता दें कि ये प्रोजेक्ट लगभग 9000 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसे द्वारका एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। ये एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर के शिवमूर्ति से होकर गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में 3.6 किलोमीटर लंबी और 8 लेन वाली चौड़ी रोड देश की सबसे चौड़ी अर्बन टनल बनाई गई है। इसकी मदद से बिना किसी रुकावट के लोग आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे पर 4 जगहों पर 4 लेवल और 9 जगहों पर 3 लेवल इंटरचेंज बनाए गए हैं।
UER-2 को दिल्ली का तीसरा रिंग रोड रहा जा रहा है। ये हिस्सा 76 किलोमीटर लंबा है और इसे बनाने में 7716 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। ये अलीपुर से शुरू होकर नागलोई और नजफगढ़ रोड होते हुए द्वारका सेक्टर 24 तक जाएगा। इससे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे तक जाने के लिए सीधा कनेक्शन मिलेगा।
वहीं इसे आगे बढ़ाकर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। ये 17 किलोमीटर लंबा हिस्सा लगभग 3350 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। इसे 2026 तक पूरा किया जाने वाला है। इस रास्ते के बनने के बाद हरियाणा और राजस्थान से देहरादून जाने वाले लोगों को आवाजाही के लिए एक नया विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे से वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला रोड तक 5 किलोमीटर लंबी ट्विन ट्यूब टनल बनाई जा रही है। इसे बनाने में लगभग 3500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस टनल से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ट्रैफिक की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।