कार में परिवार संग खाया जहर: जहर; चश्मदीद को बताई वजह, छोड़ा दो पन्नों का सुसाइड नोट
Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकुला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। वहीं इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और चश्मदीद पुनीत राना ने भी कुछ खुलासे किए हैं।
Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकुला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वे सभी बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इस सामूहिक आत्महत्या के वक्त गाड़ी जिस जगह पर खड़ी थी, वहां से चश्मदीद पुनीत राना से मृतक ने बात की थी। पुनीत राना ने बताया कि एक कार उनके घर के बाहर खड़ी थी, जिस पर तौलिया रखा हुआ था।
चश्मदीद ने बताई आंखों देखी
चश्मदीद पुनीत राना मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल से पूछा कि ये गाड़ी यहां क्यों खड़ी है? तो प्रवीण ने बताया कि वो बागेश्वर धाम में कथा सुनके वापस आ रहे हैं। आसपास कोई होटल नहीं मिला, जिसके कारण गाड़ी में ही सो गए। हालांकि इस बात पर पुनीत ने उनसे कहा कि गाड़ी यहां से हटाकर कहीं और लगा लो।
पुनीत ने गाड़ी के अंदर झांका, तो देखा कि सबने एक दूसरे के ऊपर उल्टी की हुई थी। इस पर प्रवीण ने कहा कि उसने भी जहर खाया है क्योंकि वे कर्जे में डूब गए हैं। मेरे रिश्तेदार बहुत अमीर हैं लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की, इसके कारण हम अपनी जान दे रहे हैं।
कार को खोलकर देखा तो उसमें बहुत बदबू आ रही थी और बच्चों को हिलाकर देखा, लेकिन कोई नहीं हिला। पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत फोन किया गया। पुलिस तो जल्दी आ गई थी, लेकिन एंबुलेंस लगभग 45 मिनट बाद आई थी। अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती तो इन लोगों की जान बच सकती थी।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
वहीं इस मामले में पुलिस को दो पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में प्रवीण ने लिखा कि वो बैंकरप्ट हो चुका है, जिसके कारण ये सब हुआ है। मेरे ससुर को कुछ मत कहना। सुसाइड नोट में प्रवाण ने अपना अंतिम संस्कार अपने ममेरे भाई के हाथों कराने की बात भी लिखी थी।