Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी रूट पर 38 ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी की Cancelled Trains की सूची

जम्मू संभाग में खराब मौसम के चलते रेलवे ने 38 ट्रेनों को रद्द या शार्ट टर्मिनेट कर दिया है। यही नहीं, पठानकोट से होकर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

Updated On 2025-08-27 16:25:00 IST

खराब मौसम के चलते जम्मू जाने वाली 38 ट्रेनें प्रभावित

देशभर में बारिश के कहर का असर देखा जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में तो बाढ़ के साथ ही भूस्खलन ने भी बेहाल कर रखा है। जम्मू इलाके में भी भारी तबाही देखी गई है। बुधवार को कटरा स्थित वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस तबाही के चलते जहां वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दी गई है, वहीं ताजा हालातों को देखते हुए रेलवे ने भी जम्मू जाने वाली 38 ट्रेनों को कैंसिल या शार्ट टर्मिनेट का फैसला लिया है। 

जम्मू के लिए कैंसिल ट्रेनों की सूची

रेलवे के मुताबिक, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर गाड़ी संख्या 26406, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामख्या ट्रेन नंबर 15656, श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल ट्रेन संख्या 12920 रद्द कर दी गई है। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 74906, 20434, 14610, 14504, 12446, 26450, 11450, 22462, 12265, 12666, 74909, 74902, 54622, 74901, 74904, 54621, 74903, 74674, 74673 का नाम भी इस सूची में शामिल है। 

रेलवे प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

उत्तर रेलवे जम्मू संभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में मौसम के ताजा हालातों को देखते हुए ट्रेनों को रद्द या शार्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है। जम्मू-कटरा रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों में से 9 ऐसी ट्रेनें हैं, जो कि माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली हैं। बाकी 11 ट्रेनें ऐसी हैं, जो कि कटरा, जम्मू और उधमपुर स्टेशनों पर पहुंचने वाली हैं। उन्होंने बताया कि 27 रेलगाड़ियों को फिरोजपुर, मांडा, चक रखवालान और पठानकोट के बीच रोकने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पठानकोट से हिमाचल के कंदरोरी तक चलने वाली ट्रेनों को भी स्थगित किया गया है। 

Similar News