रेल यात्री ध्यान दें: 350 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, अमृतसर-फिरोजपुर मार्ग पर ज्यादा असर
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अपग्रेडेशन और अतिरिक्त नॉन इंटरलॉकिंग कार्य समेत कई अहम कार्य होने हैं, जिस कारण ट्रेनों को रद्द, रीशेड्यूल या डायवर्ट किया जाएगा। पढ़िये ट्रेनों की पूरी सूची
350 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा असर।
नई दिल्ली से पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे साबित होंगे। इसका कारण अपग्रेडेशन कार्य, अतिरिक्त नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और अन्य रखरखाव कार्य बताए जा रहे हैं। इसकी वजह से मेल और एक्सप्रेस समेत 350 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट या रिशेड्यूल रहेंगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से तय शेड्यूल के मद्देनजर यात्रा प्लान करने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट्स में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के हवाले से बताया गया कि फिरोजपुर डिवीजन में लंबी लूप के संबंध में जंडियाला स्टेशन पर अपग्रेडेशन और अतिरिक्त नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के साथ कई परिवर्तन कार्य किए जाने हैं। इसका असर 350 से अधिक ट्रेनों पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अमृतसर-फिरोजपुर मार्ग पर यात्रियों को तय शेड्यूल के लिहाज से यात्रा प्लानिंग करनी चाहिए ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये ट्रेनें रहेंगी डायर्वट और रीशेड्यूल
उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 27 जून से 14 जुलाई के बीच तरनतारन-बयास, 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच खेमकरण-भगवतांवाला और 12 से 14 जुलाई के बीच चंडीगढ़-अमृतसर और नई दिल्ली-जालंधर सिटी रद्द रहेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला तेजस राजधानी भी 25 जून तक कैंसिल रहेगी। साथ ही, करीब 27 ट्रेनों को भी डायवर्ट किया जाएगा।
पावर ब्लॉक की वजह से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
पूर्वी रेलवे के अनुसार, अजीमगंज और कटवा की ओर 39 से अधिक यात्राओं को 4 घंटे के लिए रोका जाएगा। यहां ट्रैक का रखरखाव कार्य होना है। यह कार्य 26 जून से 23 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए 4 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि 25 जून को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से गाड़ी संख्या 54335, 54336, 54153 और 54154 को रद्द किया गया है। साथ ही, इस रूट पर 9 अन्य ट्रेनों का भी मार्ग परिवर्तित या यात्रा को बीच में समाप्त किया जाएगा।