Traffic Advisory: नोएडा के कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्री, एडवाइजरी जारी
Noida Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी मालवाहक वाहन 12 अगस्त की रात से लेकर 13 अगस्त तक दिल्ली के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। पढ़ें एडवाइजरी...
नोएडा के कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में नहीं होगी एंट्री।
Noida Traffic Advisory: दिल्ली में लाल किला पर 15 अगस्त को तिरंगा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 13 अगस्त को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल किया जाएगा, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नोएडा से दिल्ली जाने वाले मालवाहक (हल्के, मध्यम, भारी) वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इस दौरान 12 अगस्त की रात 10 बजे से लेकर 13 अगस्त को कार्यक्रम के पूरा होने तक मालवाहक वाहन दिल्ली में नहीं जा सकेंगे।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नोएडा से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल से भेजा जाएगा। यह प्रतिबंध 12 अगस्त की रात से 13 अगस्त तक लागू रहेगा। इसके बाद 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त तक लागू रहेगी, जब तक कि लाल किला पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न नहीं हो जाता है। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि लाल किला और आसपास की सड़कों पर जाने से बचें।
जाम से बचने के लिए रूट डायवर्ट
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी पर डायवर्जन लागू होगा।
- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जाएंगे।
- कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जहां से वो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर आगे जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली में जाने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से परी चौक, पी-थ्री, कासना और सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आगे जाएंगे।
- परी चौक की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को परी चौक से पी-थ्री, कासना, सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजा जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस की वाहन चालकों से अपील
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि एडवाइजरी का पालन करें और यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया कि अगर कोई वाहन बॉर्डर तक पहुंचता है, तो उन्हें यू-टर्न से वापस भेज दिया जाएगा। साथ ही सड़क पर किसी भी तरह के मालवाहक वाहन को सड़कों पर खड़ा नहीं करने दिया जाएगा। इन नियमों को लागू करने के लिए चिल्ला, कालिंदी कुंज, डीएनडी, जीरो पॉइंट समेत अन्य जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।