Noida News: नोएडा की कंपनी में कर्मचारी को पीटा, नौकरी भत्ता देने से भी किया इनकार
Noida News: नोएडा की एक निजी कंपनी ने अपने कर्मचारी के साथ मारपीट की और उसे नौकरी भत्ता भी नहीं दिया। इसको लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रेटर नोएडा में 5 दिन तक 155 पुलिसकर्मी होंगे तैनात। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida News: नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने अपनी कंपनी पर आरोप लगाया है। उसने कहा है कि उसने अपने सर्विस अलाउंस यानी सेवा भत्ता के बारे में एचआर टीम से पूछा, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उसने इस मामले में नोएडा सेक्टर-168 थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है। वहीं पीड़ित ने ये मामला रेडिट पर भी शेयर किया है।
पीड़ित ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एचआर टीम ने मुझे बिना कारण नौकरी से निकाल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मेरा नौकरी भत्ता देने से मना कर दिया। मैंने पुलिस में शिकायत दे दी है। अब मुझे आप लोगों से सलाह चाहिए कि मुझे आगे क्या कदम उठाना चाहिए।' उसने पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि जब वो अपने सर्विस अलाउंस पर बात करने के लिए एचआर टीम के पास गया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। साथ ही कहा कि वे इस मामले में कोई जवाब नहीं देंगे। तुम्हें नौकरी से निकाला जाता है। तुम्हें जहां शिकायत करना हो, तुम कर सकते हो।
पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया कि जब वो दूसरी बार बात करने के लिए गया, तो उसने अपना फोन ऑन करके रखा था ताकि वो बातचीत को रिकॉर्ड कर सके। तब एचआर टीम के एक सदस्य ने चिल्लाकर कहा,'इसका फोन ले लो।' उसने आगे कहा कि इस घटना के बाद उसे रोक लिया गया। उसका हाथ मोड़ा गया, जिसके कारण उसे बहुत दर्द हुआ। इससे उसे बहुत अपमानित महसूस हुआ।
पोस्ट में उसने बताया कि पुलिस ने एचआर टीम को थाने आने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उसने कहा कि अब वो अधर में अटक गया है, न ही उसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भत्ता मिला है और न ही कोई औपचारिक जवाब। साथ ही उसे पीटा गया, जिसके कारण उसे काफी बुरा लगा। इस बारे में एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 पुलिस चौकी के प्रभारी ने भी बताया कि पीड़ित की तरफ से कंपनी के खिलाफ शिकायत दी गई है। आरोपों की जांच की जा रही है।