Cyber Crime: नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, अमेरिकी लोगों को चूना लगाने वाले 12 ठग गिरफ्तार
Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से काफी सामान भी बरामद किया है।
साइबर ठगों ने एयर इंडिया के कर्मचारी से ठगे लाखों।
Cyber Crime: नोएडा में एक कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा जोन के पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से 10 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, नौ हेडफोन, एक इंटरनेट राउटर समेत तमाम चीजें बरामद की गई हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात को एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने 'जेपी कॉसमॉस बिल्डिंग' की 17वीं मंजिल पर छापा मारा। इस कार्रवाई में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना मुस्तफा शेख को गिरफ्तार किया। मुस्तफा मुंबई का निवासी है और केवल 10वीं तक पढ़ा हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने निबूले अकामी, थिजनो लूटो, सत्यनारायण मंडल, आफताब कुरैशी, राम सेवक, विडोव, कल्पेश शर्मा, उमर सम्सी, दिनेश पांडेय, सोहिल अजमिल और चिनेवे को गिरफ्तार किया है।
गिफ्ट वाउचर का लालच देकर बनाते थे शिकार
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ये गिरोह गूगल ऐप के जरिए पहले अमेरिकी नागरिकों का डेटा खरीदता था। इसके बाद उन्हें 'गिफ्ट वाउचर' के लालच वाले ईमेल भेजे जाते थे। जब कोई भी अमेरिकी नागरिक उस ईमेल का जवाब देता, तो प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 300 डॉलर वसूलते। ये ठगी के पैसे जब तक भारतीय करेंसी में नहीं बदल जाते, तब तक आरोपी ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के संपर्क में रहते।
150 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों के साथ की धोखाधड़ी
नोएडा पुलिस के अनुसार, अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले इस गिरोह ने अब तक 150 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दिया।