Noida Metro: ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को मंजूरी, यहां बनेंगे स्टेशन

Noida Metro: नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन रूट के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। अब ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट तैयार किया जाएगा। जानें कहां बनेंगे स्टेशन...

Updated On 2025-07-25 12:06:00 IST
ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को मंजूरी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Metro Expansion: नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन के विस्तार को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। ग्रेटर नोएडा डिपो से लेकर बोड़ाकी तक 2.6 किमी मेट्रो रूट बढ़ाया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। ग्रेटर नोएडा को जाम से राहत दिलाने के लिए काफी लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो विस्तार की मांग की जा रही है।

हालांकि अभी ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक के रूट पर मेट्रो विस्तार के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। मौजूदा समय में एक्वा लाइन पर नोएडा के सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। इस मेट्रो रूट के शुरू होने से ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली जाने का सफर आसान हो जाएगा।

कहां बनेंगे स्टेशन?

ग्रेटर नोएडा डिपो से लेकर बोड़ाकी तक 2.6 किमी लंबा एलिवेटेड मेट्रो रूट बनाया जाएगा। इस पर दो नए स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट पर कुल 416.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके निर्माण कार्य के लिए डिजाइन सलाहकार के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद 5-6 महीने में टेंडर जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रूट का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 3 साल में काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2028 के अंत तक बोड़ाकी तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।

एयरपोर्ट तक होगी बेहतर कनेक्टिविटी

जानकारी के मुताबिक, नोएडा मेट्रो के विस्तार के बाद मेट्रो लाइन बोड़ाकी में बनने वाले मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक जाएगी। इस हब में यात्रियों ठहरने और आराम करने के लिए होटल भी बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार इसे दिल्ली-हावड़ा रेल कॉरिडोर, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और गाजियाबाद तक जाने वाली रैपिड रेल से जोड़ने की भी तैयारी कर रही है। इसके अलावा बोड़ाकी से जेवर एयरपोर्ट की भी दूरी ज्यादा नहीं है, जिससे एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

ऐसे में यहां पर यात्रियों की आवाजाही ज्यादा रहेगी, जिसे देखते हुए बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को मंजूरी दी गई है। बता दें कि अभी एक्वा लाइन पर नोएडा के सेक्टर-51 से लेकर जयतपुर के डिपो स्टेशन तक मेट्रो चलती है, जिसकी कुल लंबाई 29.7 किमी है।

Tags:    

Similar News