Noida Crime: खुद के अपहरण का बनाया प्लान, परिवार को डराकर मांगे 20 लाख, पुलिस ने खोला राज
Noida Crime: नोएडा में एक युवक ने खुद का अपहरण करने का नाटक किया। इसके बाद परिवार वालों को फोन कर 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा में अपहरण।
Noida Crime: नोएडा में एक युवक ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में खुद का ही अपहरण करने की साजिश रच डाली। उसने परिवार गांव की जमीन बेचने का दबाव बनाया और खुद के हाथ, पैर और मुंह बांधकर परिवार वालों को फोटो भेजी। साथ ही उनसे 20 लाख रुपए मांगे। परिजनों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने पांच विशेष टीमें गठित कर अपहरण हुए शख्स को ढूंढना शुरू किया। साथ ही आरोपियों को पकड़ने की कवायद तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने झूठी कहानी रचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में छिपकर बैठा था।
बता दें कि आरोपी आसाराम के भाई शिवम ने पुलिस को मामले की शिकायत दी थी। उसने बताया था कि उसका बड़ा भाई आसाराम 17 सितंबर को ग्राम नयागांव से गांव वाले घर जाने के लिए निकला था लेकिन वो अब तक नहीं पहुंचा है। 21 सितंबर को मेरे फोन पर मेरे भाई के नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उसने मेरे भाई का अपहरण कर लिया है। साथ ही उसने 20 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी।
पुलिस ने आरोपी की डिटेल्स लेकर उसकी तलाशी शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसाराम को हिमाचल के सोलन के गांव बददी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो 2 सितंबर को अपने घर से अपने जीजा अमित के पास ग्राम नयागांव में आया था। 9 सितंबर वो अपने जीजा के पास से अपने घर ग्राम नगला करन , थाना पटियाली, जिला कासगंज के लिए निकल गया था।
उसने बताया कि वो कलर ट्रैडिंग बी.डी.जी गेम ऐप पर ऑनलाइन गेम खेलता है। इसके लिए उसने घर वालों से उधार पैसे मांगे थे। उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वो 13 सितंबर को वापस अपने जीजा के पास ग्राम नयागांव, थाना फेस 2, गौतम बुद्ध नगर आ गया। 17 सितंबर को वो अपने जीजा के पास से घर वापस जाने के लिए कहकर निकल गया। इसके बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैठकर घर वालों से पैसे ऐंठने की तरकीब निकाली और हिमाचल प्रदेश चला गया।
वहां काथा गांव में एक कमरा किराये पर लेकर रहने लगा। वो हिमाचल में रहकर नौकरी कर चुका है, तो उसे वहां के बारे में पता है। यहीं से उसने मोबाइल फोन से वाट्सएप पर अपने छोटे भाई शिवम को फोन किया और उसे अपने अपहरण की कहानी सुनाई। उसने सोचा कि उसके गांव में उसकी 6 बीघा जमीन पड़ी है तो उसे बेचकर घर वाले पैसों का इंतजाम कर देंगे। इसके बाद जिन लोगों से पैसे लेकर उसने ट्रेडिंग बी.डी.जी गेम ऐप में लगाए हैं, उन्हें वापस कर देगा। इसके बाद उसने घर वालों को डराने धमकाने और खुद को मारने के मैसेज भेजे और पैसों की मांग की। हालांकि प्लान पूरा नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।