Government School: टीचर ने मासूम को शोर मचानी की दी कड़ी सजा, तोड़ दिया कंधा
नोएडा के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने तीसरी क्लास के बच्चे को शोर मचाने के कारण बुरी तरह पीटा। इस दौरान बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
टीचर ने पीटाई कर तोड़ दिया बच्चे का कंधा।
Government school: नोएडा के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने शोर मचाने के कारण तीसरी क्लास के बच्चे को डंडे से पीटा। पिटाई के दौरान डंडा बच्चे के कंधे पर लग गया, जिसके कारण उसका कंधा फ्रैक्चर हो गया। परिजनों ने बच्चे का एक्स-रे कराने के बाद टीचर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक, इटावा के रहने वाले सचिन राय पिछले कई सालों से नोएडा के सदरपुर की एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। पीड़ित की मां ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे काशीराम कॉलोनी के निकट परिषदीय विद्यालय में पढ़ते हैं। उनका बेटा पीयूष कक्षा 2 में और अनमोल कक्षा 3 में पढ़ता है।
जुलाई की छुट्टियों के बाद अनमोल की मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा, तो स्कूल का नाम लेते ही अनमोल ने रोते हुए स्कूल जाने से साफ इंकार कर दिया। परिजनों ने स्कूल न जाने की वजह पूछी लेकिन उसने रोते हुए हाथ और कंधे में दर्द बताया। मां अनमोल को नजदीकी डॉक्टर के पास लेकर गई। डॉक्टर ने उसे दवा दी और एक्स-रे कराने की सलाह दी।
अनमोल डर गया और घर आने पर उसने मां को बताया कि क्लास में शोर मचाने पर टीचर ने उसको डंडे से पीटा था। पीयूष ने बताया कि यह घटना छुट्टियों से पहले 21 जुलाई की है। परिजनों ने 30 जुलाई को बाल चिकित्सालय में एक्स-रे कराया। एक्स-रे देख डॉक्टर ने कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर बताया। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित के परिजनों ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की सूचना बीएसए अधिकारी को भी दी गई है।