Noida Film City: फिल्म सिटी का जल्द होगा शिलान्यास, यीडा सीईओ से मिले बोनी कपूर
Noida Film City: यमुना प्राधिकरण में जल्द इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास होने वाला है। इसकी तैयारियों को लेकर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यीडा के सीईओ राकेश कुमार से मुलाकात की।
नोएडा फिल्म सिटी की नीव रखने के लिए बोनी कपूर ने YEIDA सीईओ से मुलाकात की
Noida Film City: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एवं बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन बोनी कपूर ने यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म सिटी के शिलान्यास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने पर भी चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार, यीडा के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी बनाए जाने की योजना है। इसके निर्माण को पूरा करने के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को 1095 दिन का समय दिया गया है। इस समय की गणना 9 जून से शुरू की जा चुकी है।
पूर्ववर्ती यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के कार्यकाल के दौरान फिल्म सिटी बनाने के लिए नक्शा पास किया जा चुका है। इसकी स्वीकृति पर भी हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इस मैप के अनुसार फिल्म सिटी निर्माण के पहले चरण में स्थाई स्टूडियो, साउंड स्टूडियो और फिल्म इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा। पहले चरण में लगभग 900 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है।
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के शिलान्यास को लेकर पहले भी कई बार अटकलें लग चुकी हैं। फिल्म सिटी का काम काफी समय पहले ही शुरू होना था लेकिन एक-एक कर कई समस्याओं के कारण शिल्न्यास नहीं हो सका। हालांकि अब जब नोएडा फिल्म सिटी बनाए जाने के लिए एक समयसीमा तय कर दी गई है, तो ऐसे में अब जल्द शिलान्यास होने का अनुमान है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें कि कंपनी को सेक्टर-21 की जमीन पर कब्जा दिया जा चुका है।
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में मराठी बोलने के दबाव के बाद कहा गया कि मुंबई में मराठी बोलें, वरना यहां से चले जाएं। इस पर कई अभिनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर हिम्मत है, तो आप मुंबई फिल्म सिटी से हिंदी बोलने वाले एक्टर्स को निकालें। हालांकि इस पर हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हिंदी बोलने वाले सभी एक्टर्स ग्रेटर नोएडा के फिल्म सिटी आ जाएं।