ABHA APP Updates: नोएडा में जिला अस्पताल में क्यू आर कोड से होगा भुगतान, आभा ऐप से मरीजों को राहत
नोएडा जिला अस्पताल में 15 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान आभा ऐप के जरिए होगा। जिला अस्पताल इसकी तैयारी में लगा हुआ है।
नोएडा जिला अस्पताल में 15 दिसंबर से आभा ऐप से होगा में रजिस्ट्रेशन
Noida News: यूपी के नोएडा जिला अस्पताल में पर्ची ऑनलाइन कटेगी। इसका माध्यम आभा ऐप होगा, जिसके द्वारा यह काम संभव हो सकेगा। इसकी शुरुआत आने वाली 15 तारीख से होगी। जिला सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर अजय राणा ने बताया कि इस योजना के तहत कटने वाली एक रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा सकेगा।
वहीं जिला अस्पताल में इस योजना को 15 दिसंबर शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस ऐप का उपयोग करना बेहद ही सरल होगा। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ओपीडी और प्रवेश द्वार पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। मोबाइल के कैमरे से स्कैन करने बाद मरीजों को टोकन नंबर मिलेगा।
70 फीसदी लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
नोएडा का जिला अस्पताल सेक्टर 39 में है और यहां आकर लगभग 70 फीसदी लोग आभा ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वहीं 30 फीसदी लोग अब तक इस सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं है। उन लोगों का मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक नहीं है। ऐसी स्थिति में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन लोगों को इस सुविधा से जोड़ने में परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल प्रशासन की यह कोशिश रहेगी कि इन मरीजों को भी योजना से जोड़ा जाए।
कितने लोगों ने कराए रजिस्ट्रेशन?
नोएडा जिला अस्पताल के प्रशासन के अनुसार, साल 2024 में जनवरी से नवंबर तक ओपीडी में कुल 889056 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 622339 मरीजों का रजिस्ट्रेशन आभा ऐप के जरिए हुआ था। वहीं साल 2026 में जनवरी से नवंबर तक 959648 मरीजों ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 671753 मरीजों का रजिस्ट्रेशन इस ऐप के जरिए हुआ था।
बता दें कि आभा ऐप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक मोबाइल एप्लीकेशन है। यह आपको अपना डिजिटल हेल्थ अकाउंट बनाने और प्रबंधित करने की सुविधा देता है। इसमें आपके सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से संग्रहित रहते हैं। आप इन्हें डॉक्टरों और अस्पतालों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं।