Noida Drugs Smuggling: ड्रग तस्कर बना BCA का छात्र, करोड़ों की चरस के साथ गिरफ्तार
Noida Drugs Smuggling: नोएडा पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीसीए का छात्र है। उसके पास से 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की चरस बरामद की गई है।
नोएडा से ड्रग्स स्मग्लर गिरफ्तार।
Noida Drugs Smuggling: मंगलवार को नोएडा से एक बीसीए के छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उसके पास से 3 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। इस चरस की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सुमित शुक्ला ने इस बारे में बताया कि बीसीए के एक छात्र शुभम कुमार को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुभम मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है। वो वर्तमान समय में नोएडा में रह रहा है। शुभम के पास से पुलिस को 15. करोड़ रुपए की कीमत की 3 किलोग्राम चरस मिली है।
पुलिस अधिकारी ने बताया शुभम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान शुभम ने बताया कि वो और उसका साथी वैभव पहाड़ी इलाकों में जाकर ड्रग्स खरीदते थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली-एनसीआर में महंगी कीमत में बेचते थे। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला ने कहा कि शुभम जल्दी अमीर बनने के लिए ड्रग्स की बिक्री से होने वाले मुनाफे को शेयर बाजार में निवेश किया करता था। शुभम के खिलाफ सेक्टर-58 थाना पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
वहीं शुभम ने दावा किया है कि वो अपने साथी वैभव कुमार के कहने पर नोएडा आया था। यहां आकर उसके कहने पर प्रतिबंधित पदार्थ की डिलीवरी करने लगा। वहीं नोएडा पुलिस वैभव का पता लगाने के लिए और तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वैभव कुमार को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली पुलिस अवैध ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। आए दिन मुखबिरों और सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में अब तक सैकड़ों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।