Delhi Night Market: दिल्ली में सजेगी 'नाइट खोमचा मार्केट', इस किले के बाहर ले सकेंगे कई तरह के खाने का मजा

Delhi Night Market: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बने सलीमगढ़ किले के पास खाऊ गली में नाइट फूड मार्केट लगने वाली है। इसको लेकर दिल्ली नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

Updated On 2025-06-19 15:31:00 IST

दिल्ली में खुलेगी फूड मार्केट।

Delhi Night Market: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित सलीमगढ़ किले के पास जल्द फूड ट्रक की सुविधा शुरू होने वाली है। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने सलीमगढ़ किले के पास खाऊ गली में नाइट खोमचा लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां फूड ट्रक और खानपान के स्टॉल लगाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने आवेदन मांगे हैं।

मार्च-अप्रैल में खाली कराया गया था अतिक्रमण

जानकारी के अनुसार, मार्च और अप्रैल के महीने में निगम के सिटी सदर पहाड़गंज जोन ने सलीमगढ़ किले के आसपास से अतिक्रमण खाली कराया था। साथ ही यहां पर फूड ट्रक और खानपान के स्टॉल लगाने के लिए आवेदन मांगे। निगम की योजना है कि खाऊ गली में शाम छह बजे से रात दस बजे के बीच रात्रि बाजार लगाया जाएगा। इसमें विक्रेताओं को अपने फूड स्टॉल लगाने की सुविधा मिलेगी। निगम को बहुत से विक्रेताओं के आवेदन भी मिले हैं।

सप्ताह के सातों दिन लगेगा मार्केट

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अगले बीस दिनों में ये मार्केट शुरू की जाएगी। यहां एक बार में 50 स्टॉल लगाए जाएंगे। ये बाजार पूरे सप्ताह चलेगा। यहां खाने पीने की सुविधा के साथ ही अन्य मनोरंजन की सुविधा के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से यातायात प्रबंधन के लिए बातचीत की जा रही है। इसके अलावा सरफेस कार पार्किंग आदि की बेहतर सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे पहुंचे सलीमगढ़ किले के पास की खाऊ गली

अगर आप भी इस फूड मार्केट में विजिट करना चाहते हैं, तो आप लाल किला या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से उतरकर बस, ऑटो व ई-रिक्शा के जरिए सलीमगढ़ किले के पास खाऊ गली पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप अपने निजी दोपहिया और चारपहिया वाहन से इस जगह पर पहुंच सकेंगे।

Tags:    

Similar News