Delhi Crime: द्वारका होटल के बाहर अधिकारी पर हमला, आरोपी फरार

Delhi Crime: पीड़ित और उसकी पत्नी शाम करीब साढ़े चार बजे होटल में एंट्री कर रहे थे, तभी उनके पीछे से एक कार ने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने हॉर्न को बंद करने के लिए कहा, तो युवक ने हमला कर दिया।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-19 17:27:00 IST

Delhi crime news

Delhi Crime: दिल्ली हवाई अड्डे के एक अनुपालन अधिकारी और उनकी पत्नी द्वारका सेक्टर-13 में एक होटल में जा रहे थे। तभी एक कार चालक ने उनके पीछे हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। अधिकारी ने हॉर्न बंद करने के लिए कहा, तो उनके बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर कार चालक ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अधिकारी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की और बताया कि राज नगर पार्ट-2 निवासी ने एक 31 वर्षीय व्यक्ति पर हमला किया और घटना के बाद अपनी कार लेकर भाग गया।

विरोध करने पर हुई बहस, फिर ले आया रॉड
हमले का विरोध करने पर चालक अपनी गाड़ी से उतरा और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पीड़ित की पत्नी ने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन तभी आरोपी अपनी कार से एक लोहे की रॉड जैसा हथियार निकाल लाया और पीड़ित पर हमला कर दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि द्वारका सेक्टर-13 में एक होटल के बाहर झगड़ा हुआ। दिल्ली हवाई अड्डे के एक अनुपालन अधिकारी अपनी पत्नी के साथ होटल के अंदर जा रहे थे। तभी एक युवक ने पीछे से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। इस पर उसे हॉर्न न बजाने के लिए कहा। उसने बहस करनी शुरू कर दी। आरोपी इस इलाके में जिम करने के लिए आता है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News