NDMC in Action: दिल्ली की जनपथ मिनी मार्केट में चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी

एनडीएमसी ने आज कनॉट प्लेस से सटी जनपथ मिनी मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली।

Updated On 2025-08-20 15:51:00 IST

एनडीएमसी ने जनपथ मिनी मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराया। 

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से व्यस्त बाजारों से अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनडीएमसी ने आज कनॉट प्लेस से सटी जनपथ मिनी मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते यह कार्रवाई बिना किसी बाधा के पूरी कर ली गई। एनडीएमसी अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा से अवैध कब्जा किया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।

दिल्ली की जनपथ मिनी मार्केट किफायती कपड़ों और ज्यूलरी के लिए फेमस है। दूर-दूर से लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। एमडीएमसी की टीम बुधवार को बुलडोजर और पुलिस टीम को लेकर इस मार्केट में पहुंची।

बुलडोजर को देखते ही अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई। कुछ दुकानदारों ने अपना सामान सिमेटना शुरू कर दिया, वहीं कुछ लोगों ने समय की मोहलत मांगी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पहले ही चेतावनी दी थी कि अतिक्रमण हटा लो, लेकिन अब इस कार्रवाई को टाला नहीं जा सकता। इसके बाद अधिकारियों के सख्त रूख को देखते हुए अतिक्रमणकारी पीछे हट गए, जिसके बाद बुलडोजर ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस वजह से हुई कार्रवाई

एनडीएमसी अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां के दुकानदार सामान बेचने के बाद भी सामान नहीं हटाते और रातभर के लिए सामान सड़कों पर छोड़ देते हैं। यह नियमों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इस बारे में दुकानदारों को चेताया था। अब इलाके को साफ सुथरा रखने और अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है।

सुबह 8 बजे शुरू हो गया था अभियान

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनपथ मिनी मार्केट में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि यह पूरा अभियान शांतिपूर्वक तरीके से पूरा हो चुका है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है।

Similar News