Namo Bharat Train: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, जानें क्या रहेगा रूट?

Namo Bharat Train: NCRTC ने ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन के लिए जगह भी तय कर ली गई है।

Updated On 2025-09-17 11:25:00 IST

नमो भारत ट्रेन से हरियाणा के लोगों का सफर बनेगा आसान।

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन के तहत भू तकनीकी सर्वे पूरा कर लिया है। DPR तैयार करने के लिए कंपनी का चयन करके उसे काम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले 3 महीने में डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। योजना के तहत नमो भारत ट्रेन का कॉरिडोर करीब 65 किलोमीटर होगा।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक के पास पहला स्टेशन बनेगा। वहीं गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 में मेट्रो का दूसरा स्टेशन तैयार किया जाएगा। तीसरा स्टेशन फरीदाबाद के बाटा चौक पर बनेगा। चौथा स्टेशन फरीदाबाद के सेक्टर-85-86 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क पर बनेगा। इसके बाद यह ट्रेन नोएडा में एंट्री करेगी। नोएडा के सेक्टर-142-168 चौक पर पांचवां स्टेशन बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में छठा स्टेशन बनेगा।

15 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे

NCRTC के अधिकारी का कहना है कि नमो भारत ट्रेन रूट को 180 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तैयार किया जाएगा। हर 5 और 7 मिनट में इस रूट पर ट्रेन की सुविधा दी जाएगी। संभावना है कि इस रूट के निर्माण पर 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे लेकर अगले 3 महीने में DPR तैयार की जाएगी। DPR पर मंजूरी के लिए हरियाणा और उत्तरप्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद शहरी आवासन मंत्रालय में मंजूरी के लिए DPR भेजी जाएगी।

इन रूट से गुजरेगी ट्रेन

नमो भारत ट्रेन इफ्को चौक से शुरू होगी। ब्रिगेडियर ओसमान चौक से होते हुए गोल्फ कोर्स रोड पर AIT चौक के पास पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अंसल यूनिवर्सिटी के सामने से अरावली में एंट्री करके गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड जाएगी। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर यह ट्रेन करीब 18.4 किलोमीटर दौड़ेगी। इसके बाद यह ट्रेन फरीदाबाद में शहीद भगत सिंह मार्ग से होते हुए NIT फरीदाबाद में प्रवेश करेगी।

ट्रेन विश्वकर्मा सेतु और दिल्ली-पलवल रेलवे लाइन को पार करते हुए बाटा चौक पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सेक्टर-85-86 को विभाजित करने वाली मुख्य सड़क से होते हुए FNG रोड और यमुना को पार करते हुए नोएडा में एंट्री करेगी। नोएडा में सेक्टर-142 में मेट्रो स्टेशन के पास से निकलकर गुर्जर रोड और हिंडन नदी को पार करके ग्रेटर नोएडा के कुलेशरा में प्रवेश करेगी।

कहां बनेगा इंटरचेंज?

NCRTC के अधिकारी का कहना है कि 6 स्टेशन की बजाय 9 स्टेशन बन सकते हैं। बता दें कि दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन का स्टेशन इफ्को चौक पर बनेगा, यहां पर नमो भारत का इंटरचेंज बनाया जाएगा। इसी तरह से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में प्रस्तावित गाजियाबाद -जेवर एयरपोर्ट पर भी नमो भारत परियोजना में इंटरचेंज बनाया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News