Delhi-Meerut RRTS Corridor: पहली बार पूरे कॉरिडोर पर दौड़ी नमो भारत, इतने कम समय में पहुंची सराय काले खां से मोदीपुरम

Delhi-Ghaziabad-Meerut Corridor: दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक पहली बार पूरे 82 किमी के हिस्से पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया। इस दौरान मेरठ मेट्रो भी उसी ट्रैक पर चलाई गई।

Updated On 2025-06-23 10:17:00 IST

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत का सफल ट्रायल।

Delhi-Meerut Namo Bharat: दिल्ली से मेरठ तक पूरे नमो भारत कॉरिडोर पर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने सफल ट्रायल किया। पहली बार नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किमी के पूरे कॉरिडोर पर दौड़ी। इस दूरी को नमो भारत ने महज 1 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लिया गया। इस दौरान पूरे कॉरिडोर के सिस्टम की जांच की गई।

जानकारी के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन ने सबसे अधिक 160 किमी की रफ्तार से यह सफर तय किया, जिसके दौरान कॉरिडोर के सभी स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और पूरे शेड्यूल का पालन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नमो भारत ट्रेन के संचालन के समय मेरठ मेट्रो भी उसी रूट पर चलाई गई।

सिस्टम का भी सफल रहा ट्रायल
बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर NCRTC की ओर से ETCS Level-3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम लगाए हैं, जिनका इस्तेमाल विश्व स्तर पर पहली बार किया गया। इसका ट्रायल भी पूरी तरह से सफल रहा। इसके अलावा पूरे कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSDs) लगाए गए हैं, जो कि ठीक तरह से काम कर रहे हैं। NCRTC के अधिकारियों ने बताया कि जहां पर दिल्ली से मेरठ जाने में घंटों का सफर तय करना पड़ता था, वह अब सिर्फ मिनटों में पूरा होगा।

अभी सिर्फ 55 किमी हिस्सा चालू
मौजूदा समय में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी के सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनके बीच 11 स्टेशन पड़ते हैं, जिनके बीच रोजाना यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा दिल्ली में बाकी बचे हुए 4.5 किमी सेक्शन (सराय काले खां से न्यू अशोक नगर) और मेरठ में 23 किमी हिस्से (मेरठ साउथ से मोदीपुरम, मेरठ) पर ट्रायल रन और फिनिशिंग का काम चल रहा है।

बीते रविवार को किया गया ट्रायल पूरे कॉरिडोर पर पहला एंड-टू-एंड रन था, जो दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ तक फैला हुआ है। वहीं, मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक मेरठ मेट्रो का भी ट्रायल चल रहा है। बता दें कि यह देश का पहला सिस्टम है, जहां एक ही ट्रैक पर मेट्रो और रैपिड रेल की सेवाएं दी जा रही हैं।

Tags:    

Similar News