Mohalla Clinic Staff Protest: AAP ने मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों-स्टॉफ की तकलीफ का वीडियो शेयर किया, सरकार कह चुकी है कि इस पर प्लान बन रहा!

Mohalla Clinic Staff Protest: मोहल्ला क्लिनिक में सेवाएं देने वाले डॉक्टर और स्टाफ सरकार के विरोध में उतर गए हैं। उनका कहना है कि सरकार मोहल्ला क्लीनिक को आरोग्य मंदिर में बदल रही है, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दे रही। जबकि स्वास्थ्य मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि मोहल्ला क्लीनिकों के स्टॉफ को लेकर योजना पर काम चल रहा है।

Updated On 2025-06-06 13:01:00 IST

मोहल्ला क्लिनिक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

Mohalla Clinic Staff Protest: दिल्ली में बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदलने की योजना पर काम कर रही है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को आरोग्य मंदिर में नहीं लेना चाहती है। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, 'हमारे पास आरोग्य मंदिरों में पर्याप्त कर्मचारी हैं, यह लॉन्च के लिए तैयार है, लेकिन हम मोहल्ला क्लीनिक के मौजूदा कर्मचारियों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं।'

मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से भी इस बारे में चर्चा की है। मंत्री ने कहा कि उन्हें फिर से टेस्ट देना होगा, जिसके बाद जो लोग मानदंडों को पूरा करेंगे उन्हें नौकरी मिल जाएगी। बता दें कि बीते सोमवार को मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों ने केंद्रीय सचिवालय पर प्रदर्शन किया था। 

'2 महीने से नहीं मिली सैलरी'

AAP का कहना है कि सरकार मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को नौकरी से निकालना चाहती है। पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक एक डॉक्टर ने दावा किया कि उन्हें पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है। हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें उधार लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जब उन्होंने अन्य डॉक्टरों और स्टाफ के साथ सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की थी। उस दौरान सीएम ने आश्वासन दिया था कि मोहल्ला क्लीनिक के किसी भी डॉक्टर और स्टाफ की नौकरी नहीं जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने दिया था आश्वासन

सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ समय पहले ही मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को नौकरी देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शामिल किया जाएगा।

Tags:    

Similar News