Delhi MCD: दिल्ली MCD बैठक में 100 से ज्यादा प्रस्ताव किए गए पेश, 25 पर लगी मुहर

Delhi MCD: शुक्रवार को ढाई साल बाद दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक हुई। इस दौरान 102 प्रस्ताव पेश किए गए थे। इनमें से 25 प्रस्तावों को पास किया गया है।

Updated On 2025-06-28 12:04:00 IST

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक।

Delhi MCD: लगभग ढाई साल की देरी के बाद शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की पहली बैठक हुई। इस दौरान 102 प्रस्ताव पेश किए गए। हालांकि तीन घंटों तक चली इस बैठक में 25 प्रस्तावों पर ही मुहर लगी। इनमें से ज्यादातर मुद्दे निगम के प्रशासनिक कामकाज से जुड़े हुए हैं।

बता दें कि इस स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। वहीं बैठक के दौरान निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने नालों की साफ-सफाई का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि जलभराव और नालों में गाद की समस्या दोनों अलग-अलग चीजें हैं।

निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि ये नहीं कहा जा सकता कि बारिश कम होगी या ज्यादा, तेज होगी या धीमी। हालांकि दिल्ली के कुछ निचले इलाके हैं, जहां जलभराव होगा लेकिन उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में जलभराव की समस्या कम होगी। हम बेहतर काम करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

बैठक में इन मुद्दों पर रहा फोकस

  • बैठक में पार्षदों ने मानसून से पहले साफ की गई नालियों, खुली नालियों, जेजे कॉलोनी क्लस्टर, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और सफाई कर्मचारियों के खाली पदों समेत अन्य मुद्दों का डेटा मांगा।
  • वहीं बैठक में एजेंडे में 25 से अधिक आइटम पारित किए गए, जिसमें शुरुआती चरण में मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिफ्लूबेंज़ुरोन की 25% डब्ल्यूपी की खरीद भी शामिल थी।
  • वहीं इसके अलावा अध्यक्षा सत्या शर्मा ने घोषणा की कि संपत्ति कर पर 10% छूट का लाभ उठाने की समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
  • डीडीयू मार्ग के लेआउट प्लान के संशोधन पर चर्चा की गई।
  • साथ ही श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और सेंट स्टीफंस कॉलेज समेत दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किए गए।
  • एसआरसीसी के प्रस्ताव में एक नए शैक्षणिक ब्लॉक बनाने और गर्ल्स हॉस्टल बनाने के लिए दो मंजिलों का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव की मंजूरी 2012 से लंबित थी।
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है। इसके तहत एक नया शैक्षणिक ब्लॉक, एक गर्ल्स हॉस्टल ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर और एक सभागार ब्लॉक शामिल था।
  • बैठक में कस्तूरबा अस्पताल, राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरकुलोसिस और महर्षि वाल्मिकी संक्रामक रोग अस्पताल जैसे एमसीडी संचालित अस्पतालों में निजी सुरक्षा सेवाओं, स्वच्छता कर्मचारियों और हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए कॉन्ट्रैक्ट के विस्तार को भी मंजूरी दी गई।

सत्ता पक्ष पर हमलावर हुए नेता विपक्ष

हालांकि बैठक के दौरान नेता विपक्ष आप पार्षद अंकुश नारंग ने मध्य, पश्चिम और दक्षिण क्षेत्रों में खराब स्वच्छता का मुद्दा उठाया। साथ ही प्रत्येक पार्षद के लिए पारित किए गए बजट पर भी सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने इस बैठक में मीडियाको प्रवेश न दिए जाने पर भी सत्ता पक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि संविधान हत्या दिवस मनाने वालों ने लोकतंत्र के प्रहरी रहे देश के चौथे स्तंभ को बैठक में प्रवेश नहीं दिया, जो लोकतंत्र के हित में नहीं है।

Tags:    

Similar News