MCD by-election: एमसीडी के 12 वॉर्डों के लिए उपचुनाव कल, इस सीट पर रहेगी सबकी नजर
MCD के 12 वॉर्डों का उपचुनाव 30 नवंबर को होना है। शालीमार बाग वॉर्ड पर सबकी नजर रहेगी।
शालीमार गार्डन में सीएम रेखा गुप्ता और आतिशी ने किया रोड शो
MCD by-election: राजधानी दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। इस दौरान दिल्ली के 12 वॉर्ड राजनीतिक अखाड़ा बन चुके हैं। विशेषकर शालीमार गार्डन पर सबकी नजर रहेगी। यहीं से ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधायक चुनी गई हैं। ऐसी स्थिति में इस छोटे से नगर निगम के चुनाव ने इस क्षेत्र को राजनीतिक रूप से हाई-प्रोफाइल बना दिया है। यहां पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी चुनाव प्रचार किया ताकि बीजेपी प्रत्याशी को हराया जा सके।
सुबह सीएम रेखा गुप्ता ने किया रोड शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह में ही शालीमार गार्डन का एवी ब्लॉक पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा हुआ दिखा। सीएम रेखा गुप्ता और भाजपा प्रत्याशी अनीता जैन ने रोड शो किया और इस दौरान काफिले में भगवा झंडिया लहर रही थी। लाउडस्पीकर में दिल्ली बदल रही है, पटरी पर चल रही है जैसे गाने गूंज रहे थे। सड़क पर बड़ी संख्या में बाइक, ई-रिक्शा और गाड़ियां भगवा कलर की झंडियों के साथ घूम रही थी। इस भीड़ में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट लहर रहे थे। तो वहीं दूसरी ओर समर्थक छतों से तालियां बजा रहे थे, साथ ही पार्टी के पोस्टरों को हवा में लहरा रहे थे
आतिशी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
आम पार्टी की नेता आतिशी ने MCD उपचुनाव के लिए कल शालीमार गार्डन में पार्टी उम्मीदवार अनीता राणा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जम कर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा सरकार से नाराज है। जिसका जवाब वह उपचुनाव में वोट के माध्यम से देगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता के पास काम के लिए वोट देने का बेहतर मौका है। क्योंकि उनकी सरकार ने पहले भी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जरूरी मुद्दों पर काम किया। उन्होंने अपनी सरकार में गरीब जनता की मदद करने का काम किया। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर गरीबों के घर उजाड़ने का आरोप लगाया।