Delhi MCD: क्या शादी में घुड़चढ़ी की घोड़ी भी उठा सकता है निगम, अधिकारी ने दिया जवाब, सुन रह जाएंगे दंग
Dulhe Ki Ghodi Ho Sakti Hai Jabt: शादियों में अक्सर दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात ले जाता है। लेकिन क्या होगा अगर निगम के अधिकारी घोड़ी को ही उठा ले जाएं। इसको लेकर निगम के अधिकारी से सवाल किया गया, जिस पर अधिकारी ने हैरान करने वाला जवाब दिया।
क्या शादी में घुड़चढ़ी की घोड़ी भी उठा सकता है निगम?
दया राम/नई दिल्ली: दिल्ली में शादियों के सीजन में बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। इस दौरान अक्सर लोग घुड़चढ़ी (Ghudchadi Ki Rasam) यानी घोड़ी पर चढ़कर शादी के लिए बारात लेकर जाते हैं, जो कि और भारतीय संस्कृति में एक रस्म है। इसे शगुन भी माना जाता है, लेकिन अगर शादी के दौरान दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारी नियमों का हवाला देते हुए घोड़ी (Ghudchadi Horse confiscated) को उठा ले तो क्या होगा।
ऐसे में इसे शादियों में बड़ी बाधा और अपशगुन की तरह ही माना जाएगा और ऐसा हो भी सकता है क्योंकि निगम पार्षद के एक प्रश्न पर निगम के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए ऐसा जवाब दिया है, जिससे सुनकर सभी लोग हैरान हैं।
शादी में बारात की घोड़ी उठा सकता है MCD?
बता दें कि शुक्रवार को नरेला जोन में वार्ड समिति की अध्यक्ष बबीता डबास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बांकनेर वार्ड के पार्षद दिनेश भारद्वाज ने मामला उठाते हुए कहा कि हाल ही में आसपास के गांव से अपनी पशु खच्चर संचालित रेहड़ी आदि से सामान लेने के लिए नरेला शहर आये हुए थे। इस दौरान निगम के पशु विभाग के अधिकारियों ने उनके पशु उठा लिए और फिर मोटा चालान भी किया। इसको लेकर दो पार्षदों ने अधिकारियों से कहा कि यह देहात इलाका है और यह सामान्य बात है लेकिन अधिकारी ने पार्षदों की एक नहीं सुनी। बताया जाता है कि करीब दस हजार का मोटा चालान कर दिया।
इसके बाद बैठक में जब अधिकारी से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया गया, तो अधिकारी ने निगम के नियमों का हवाला देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस पर पार्षद दिनेश भारद्वाज ने कहा कि क्या शादियों में भी ऐसा किया जाएगा यानी की अगर कोई दूल्हा घोड़ी पर सवार हो होकर बारात ले जाएगा, तो उसकी घोड़ी उठा ली जाएगी। इस पर अधिकारी ने उत्तर देते हुए कहा कि बिलकुल किया जा सकता है। वहीं, इस जवाब को सुनकर अन्य पार्षद भी हैरान हो गए और जोन के उपायुक्त राकेश कुमार ने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि माना कि नियम हैं लेकिन क्षेत्र भी देखा जाता है। बैठक में वार्ड समिति की अध्यक्ष बबीता डबास, उपाध्यक्ष जनता देवी, पार्षद अंजू, नेहा, रामचंद्र और मनोनीत निगम पार्षद लक्ष्मण सिंह आर्य ने सफाई, जलभराव, जर्जर भवन, सफाई कर्मियों की कमी समेत अन्य विषयों पर चर्चा की।
भारत में घुड़चढ़ी की परंपरा
जानकारी के अनुसार बता दें कि शादी में दूल्हा घोड़ी पर बैठता है, क्योंकि घोड़ी को शक्ति, समृद्धि, और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। यह रस्म दूल्हे के अच्छे स्वास्थ्य और परिवार को संभालने की क्षमता का भी प्रतीक है और दूल्हे के बारात में घोड़ी पर चढ़ने की परंपरा प्राचीन काल से चलती आ रही है।
निगम अधिकारियों को कांग्रेस की नसीहत
कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश ने इस मामले में निगम अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा है कि निगम अधिकारी पहले अपने गिरेबान में झांके और फिर ऐसा एक्शन लें। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को पशुओं की यदि इतनी ही चिंता है तो वह पहले आवारा पशुओं गाय, कुत्तों, बंदरों आदि को नियंत्रित करे और लोगों को काटने व दुर्घटनाओं से बचाए। दिल्ली में फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने में अधिकारी शांत है और देहात में तो अपने पशुओं से कृषि कार्य करना और शहर से सामान आदि ले जाना आम बात है। अधिकारियों को ऐसे पशुओं को नहीं उठाना चाहिए।