Bomb Threat Delhi: सुबह ताज पैलेस होटल, शाम को मैक्स हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि ताज पैलेस होटल में बम है। सर्च ऑपरेशन के बाद यह सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन फिर से मैक्स हॉस्पिटलों के तरफ दौड़ लगानी पड़ी।

Updated On 2025-09-13 18:31:00 IST

मैक्स हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी। 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों, होटलों और हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं। कल दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, आज सुबह ताज पैलेस होटल में बम होने की धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया तो हर बार की तरह यह धमकी झूठी पाई गई। अभी दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन दोपहर बाद फिर से धमकी भरी मेल मिल गई। इस बार धमकी दी गई कि दिल्ली के द्वारका और शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटलों में बम है। यह सूचना पाते ही पुलिस को फिर से दौड़ना पड़ा। बहरहाल, दिल्ली पुलिस, डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते के साथ ही एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है।

दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, शाम 4 बजकर 47 मिनट पर सूचना मिली थी कि द्वारका के मैक्स हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई है। उधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में भी बम होने की मेल मिली है। दोनों अस्पतालों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की जा सकी है।

ताज होटल पैलेस के लिए धमकी फर्जी निकली

सुबह दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि ताज होटल पैलेस में बम होने की धमकी मिली है। होटल प्रबंधन को एक मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई थी। सूचना पाते दिल्ली पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन, यहां किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस ने बम की सूचना को फर्जी करार दिया है। बहरहाल, पुलिस साइबर क्राइम टीम की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News