Delhi Murder Case: अमन विहार में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, भाई गंभीर रूप से घायल
Delhi Murder Case: दिल्ली के अमन विहार इलाके में अज्ञात ने दो भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Delhi Murder Case: दिल्ली में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं मिल रहा है। आए दिन हत्याओं के मामले से लोगों में दहशत फैलती जा रही है। हाल ही में दिल्ली के अमन विहार इलाके में कुछ बदमाशों ने दो भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि सुबह लगभग 8.30 बजे घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। इसके बाद एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंची टीम ने बताया कि अज्ञात युवकों ने दो भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला किया था। इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरे को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
क्राइम ब्रांच टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेते हुए उन्होंने वहां से सबूत इकट्ठे किए। दिल्ली पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मंजीत महाल के भांजे की गोली मारकर हत्या
बता दें कि शुक्रवार सुबह दीपक नाम का युवके अपने माता-पिता और अपनी चार साल की बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दीपक ने अपनी बेटी को गोद में ले रखा था, जिसके हाथ में गोली लगने से वो घायल हो गई।
मृतक के पिता ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। मृतक दिल्ली के कुख्यात माफिया मंजीत महाल का भांजा बताया जा रहा है। वहीं आशंका ये है कि दीपक की हत्या लंदन में बैठे नंदू ने कराई है। पुलिस ने दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं उसकी 4 साल की मासूम बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।