Delhi Murder Case: संपत्ति विवाद में मां-बेटी ने युवक को उतारा मौत के घाट, चाकू घोंपकर की हत्या

Delhi Murder Case: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में राजेश मित्तल नाम के एक युवक को उसकी भाभी और भतीजी ने मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, संपत्ति विवाद को लेकर मृतक और आरोपियों में अक्सर झगड़े होते थे।

Updated On 2025-05-25 13:11:00 IST

Delhi crime 

Delhi Murder Case: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक मां-बेटी ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक की भाभी और भतीजी ने संपत्ति विवाद को लेकर उसे चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उन्होंने इस हत्या को हादसे के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। मृतक की पहचान राजेश मित्तल के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने एक एजेंसी को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजेश मित्तल नाम के एक युवक की हत्या की गई। उसकी भाभी और भतीजी ने उसकी हत्या की। मृतक की मौत को हादसा दिखाने के लिए दोनों उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, तो जांच के बाद आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक राजेश मित्तल अपनी भाभी और भतीजी के साथ दिल्ली के निहाल विहार इलाके में रहता था। उसका बड़ा भाई लगभग 10 से 12 साल पहले घर छोड़कर चला गया था और तब से वो वापस नहीं आया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 मई की रात में मृतक शराब पीकर घर आया था और उसने अपनी भाभी और भतीजी की पिटाई कर दी। इसके कारण गुस्से में दोनों ने उसकी हत्या कर दी। दोनों के बीच अक्सर संपत्ति विवाद को लेकर झगड़े होते थे।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि राजेश मित्तल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी और 23 मई को उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चला कि उसका बड़ा भाई काफी समय पहले घर छोड़कर चला गया और कभी वापस नहीं आया। इस हत्या के मामले में मृतक की भाभी और भतीजी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी सारे सबूत जुटा लिए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News