Ghaziabad News: गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाना पड़ा भारी, शख्स ने डॉग लवर को जड़े थप्पड़
यह मामला सिद्धार्थ विहार के ब्रह्मापुत्र एन्क्लेव सोसायटी से सामने आया है। विजय नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
गाजियाबाद में शख्स ने महिला डॉग लवर को जड़े थप्पड़।
गाजियाबाद में एक महिला डॉग लवर्स से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स उन्हें सरेराह थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद की विजयनगर थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विजयनगर थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला सिद्धार्थ विहार के ब्रह्मापुत्र एन्क्लेव सोसायटी से सामने आया है। यहां एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इस दौरान एक शख्स आया। पहले उसने बदतमीजी की, फिर विवाद बड़ा तो महिला के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऐसा चला पूरा घटनाक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक शख्स इस महिला के पास आकर महिला को कुतों को खाना देने से रोकने की कोशिश करता है। जब बहस शुरू होती है तो वह भड़क कर उसके गालों पर थप्पड़ जड़ने लगता है। हर थप्पड़ के बाद यही बोलता रहा कि मैंने कहां मारा। उधर, महिला लोगों से वीडियो बनाने की बात कहती नजर आ रही है।
आरोपी को जब लगा कि उसका वीडियो बनने लगा है, तो महिला को छोड़ देता है। इसके बाद धमकी देता है कि बना लो वीडियो। हालांकि उसे उम्मीद नहीं थी कि उसका वीडियो हकीकत में अपलोड हो जाएगा। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया।
पीड़िता ने एक्स पर बयां किया दर्द
पीड़ित महिला ने इस घटना को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के भ्रमपुत्र एन्क्लेव में शख्स गुंडागर्दी करता है। रात को अकेली महिला से दबंगई दिखा रहा है। सड़क के कोने पर भूखे जानवरों को खाना खिला रही थी, लेकिन कमल खन्ना उसे परेशान करने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब स्ट्रीट डॉग ने उस पर भौंकना शुरू किया तो उसने मुझ पर ही थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।
वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज
विजय नगर थाना पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में महिला से बदसलूकी का वीडियो 22 अगस्त को संज्ञान में आया था। इसमें शख्स महिला से मारपीट और अभद्रता करता नजर आ रहा है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।