Murder Case: जीजा ने बेरहमी से किया साली का कत्ल, टिफिन में छिपाकर लाया कसाई वाला चाकू
Murder Case: दिल्ली के ख्याला की जेजे कॉलोनी में मंगलवार को एक युवक ने अपनी साली, सलहज और भांजी पर हमला कर दिया। इस हमले में साली की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Murder Case: दिल्ली के ख्याला इलाके की जेजे कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक युवक ने अपनी साली की जान ले ली। वहीं पत्नी और भांजी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने स्थानीय निवासियों द्वारा पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया था। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसने अपनी साली पर सिर्फ इसलिए हमला किया क्योंकि उसे शक था कि उसने उसकी पत्नी को किसी और के साथ भागने में मदद की थी।
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम नुसरत है। उसकी उम्र 39 वर्ष थी और वो पेशे से एक बाउंसर थी। उसका पति जेल में बंद है और उसकी 4 बेटियां हैं। नुसरत के कंधों पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। मंगलवार सुबह आरोपी गाजियाबाद निवासी 39 वर्षीय इस्तेखार अहमद उर्फ बब्बू नुसरत के घर पहुंचा, जो पेशे से एक सिक्योरिटी गार्ड है। वो नुसरत से सामान्य तरीके से बातचीत करने लगा।
नुसरत ने उसके लिए चाय भी बनाई। इसी दौरान मौका देखकर बब्बू ने अपने टिफिन से चाकू निकालकर नुसरत की छाती और गर्दन पर कई वार किए। इस हमले में नुसरत की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी भाभी 42 वर्षीय अकबरी उसे बचाने के लिए बाहर आईं, जिस पर आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। नुसरत की 20 वर्षीय बेटी सानिया बीच-बचाव करने लगी, तो आरोपी ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। सानिया के हाथ की उंगली कट गई और उसके सिर में भी चोटें आई हैं।
नुसरत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी को शक था कि उसकी साली ने उसकी पत्नी को भगाने में मदद की है, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने ये कदम उठाया। वहीं बब्बू के परिवार वालों ने बताया कि बब्बू का स्वभाव हिंसक था, जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।